पटना। जेडीयू नेता नीतीश कुमार ने 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री (Bihar CM) के तौर पर शपथ ली। सीएम बनने के बाद नीतीश कुमार को जबरदस्त सैलरी मिलेगी। साथ ही उन्हें कई सुविधाएं भी दी जाएंगी। सैलरी के अलावा उन्हें पेंशन के रूप में ही मोटी रकम हर महीने मिलेगी। नीतीश के अलावा मंत्रियों को भी सैलरी में रूप में अच्छी-खासी रकम मिलेगी।
यह भी पढ़ें-‘यादव’ की जगह ‘आचार्य’ सरनेम क्यों लगाती हैं रोहिणी, दिलचस्प है वजह
नीतीश कुमार को सीएम के रूप में सैलरी के अलावा दो पेंशन भी मिलेंगी। नीतीश कुमार सांसद भी रहे हैं। ऐसे में पहली पेंशन उन्हें सांसद के तौर पर मिलेगी। इसके अलावा वह मुख्यमंत्री पद छोड़ने के बाद विधायक के तौर पर भी पेंशन के लिए योग्य होंगे। इस तरह उन्हें एक नहीं, बल्कि दो पेंशन मिलेंगी। इसके अलावा उन्हें महंगाई भत्ते (डीए) का भी लाभ मिलेगा। कुछ लोगों की उम्मीद के विपरीत, विधायक के तौर पर अपने कई कार्यकाल के बावजूद उन्हें दस गुना पेंशन नहीं मिलेगी।

मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार को हर महीने 2.5 लाख रुपये सैलरी मिलेगी। इस रकम में उनके आवास, दफ्तर, सुरक्षा और विधायक से जुड़े अन्य सभी खर्चे शामिल हैं। वहीं मंत्रियों को हर महीने 65,000 रुपये सैलरी और 70,000 रुपये क्षेत्रीय भत्ता भी मिलेगा। नीतीश कुमार को सांसद पेंशन के रूप में 68,500 रुपये मिलेंगे। इसमें डीए शामिल नहीं है।
नीतीश कुमार ज्यादातर समय विधान परिषद के सदस्य रहे हैं। पेंशन के नियमों के तहत विधानसभा और विधान परिषद दोनों के सदस्यों को एक समान माना जाता है। विधायक के तौर पर नीतीश की पेंशन 45,000 रुपये तय की गई है। वे पहली बार साल 1985 में विधायक बने थे। उस कार्यकाल के लिए उन्हें 45,000 रुपये की बेस पेंशन मिलेगी। साल 2004 में वह विधान परिषद सदस्य बने।
Tag: #nextindiatimes #BiharCM #NitishKumar




