11 C
Lucknow
Friday, January 2, 2026

फ्लैट में सड़ती रही थी इस विलेन की लाश, की थी 5 शादियां और 12 अफेयर्स

एंटरटेनमेंट डेस्क। 90 के दशक एक एक्टर के साथ, जिसने कई फिल्मों में villain का किरदार निभाया लेकिन उसका अंत ऐसा होगा, ये किसी ने नहीं सोचा था। ये कोई और नहीं बल्कि एक्टर महेश आनंद ही थे। जिन्होंने अमिताभ बच्चन, गोविंदा और अक्षय कुमार समेत कई स्टार्स के साथ काम किया था।

यह भी पढ़ें-कभी पानी की बोतल बेचता था ये एक्टर, अब इस फिल्म से दुनिया में बजाया डंका

महेश आनंद कभी मार्शल आर्ट्स में ब्लैक बेल्ट हुआ करते थे। लंबी चौड़ी हाइट के साथ वो काफी हैंडसम हुआ करते थे। करियर के शुरूआत में उन्होंने छोटे मोटे रोल किए। साल 1987 में उन्होंने करिश्मा और साल 1985 में उन्होंने भवानी जंक्शन जैसी फिल्मों में काम किया। शहंशाह, कुली नंबर 1, गुमराह, थानेदार, विश्वात्मा, विजेता, अकेला, स्वर्ग समेत कई फिल्मों में उन्होंने काम किया। 

इसके बाद उन्हें फिल्म सस्ती दुल्हन महंगा दूल्हा में लीड रोल मिला लेकिन असली स्टारडम मिला उन्हें अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म शहंशाह से। इस फिल्म में वो विलेन बनकर लोगों के दिलों पर छा गए। इसके बाद वो अमिताभ की कुछ और फिल्मों में विलेन बने। इसके बाद तो मानो उन्हें एक-एक करके करीब 300 फिल्मों में काम कर डाला।

महेश आनंद की जिंदगी एक और वजह से चर्चा में रही और वो थी उनकी पांच शादियां और 12 अफेयर। दरअसल कहा जाता है कि महेश की जिंदगी में कई लड़कियां आईं। दरअसल महेश आनंद की शुरूआती फिल्मों की प्रोड्यूसर बरखा रॉय ही थीं। बरखा रॉय एक्ट्रेस रीना रॉय की बहन थीं। बरखा और महेश को एक साथ काम करते-करते प्यार हो गया और दोनों ने फिर शादी कर ली, लेकिन ये शादी 5 महीनों में ही टूट गई। इसके बाद उन्होंने मिस इंडिया इंटरनेशनल रहीं एरिका मारिया डिसूजा से साल 1987 में दूसरी शादी की।

Tag: #nextindiatimes #villain #Entertainment

RELATED ARTICLE

close button