11 C
Lucknow
Friday, January 2, 2026

इस गाने की शूटिंग कर रहे थे अक्षय कुमार, धड़ाधड़ अंडे फेंकने लगी थी लड़कियां

एंटरटेनमेंट डेस्क। Akshay Kumar जब भी बड़े पर्दे पर आते हैं तो अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लेते हैं। 90 के दशक में उन्हें रोमांटिक और एक्शन हीरो के तौर पर जाना जाता था। 2000 के दशक में उन्होंने कॉमेडी के बलबूते दर्शकों का दिल चुराया।

यह भी पढ़ें-मोटी कहकर निकाली गईं थी सोनाक्षी सिन्हा, फिल्मों से ज्यादा इसलिए चर्चा में रहीं एक्ट्रेस

जाने-माने बॉलीवुड कोरियोग्राफर चिन्नी प्रकाश ने अक्षय कुमार के साथ काम करने का एक्सपीरिंयस शेयर किया था। चिन्नी ने बताया था कि जब लड़कियों ने उन पर अंडा फेंका तो एक्टर के रिएक्शन ने उन्हें हैरान कर दिया था। खिलाड़ी मूवी के शूट के वक्त अक्षय पर अंडे फेंके गए थे।

चिन्नी प्रकाश ने कहा, “अक्षय अपना 100 परसेंट देते हैं। मैंने उनके साथ जो 25-50 गाने शूट किए हैं, उनमें उन्होंने कभी कोई स्टेप बदलने के लिए नहीं कहा। खिलाड़ी फिल्म के एक गाने के एक सीन में अक्षय पर 100 अंडे फेंके गए थे। लड़कियों को अक्षय पर अंडे फेंकने थे और जब अंडा लगता है तो दर्द होता है, लेकिन उसके बाद बदबू और भी खराब होती है, वह लंबे समय तक नहीं जाती। इन सबके बावजूद अक्षय ने एक शब्द भी नहीं कहा।”

चिन्नी प्रकाश ने बताया कि 20 साल बाद भी अक्षय का रवैया बिल्कुल भी नहीं बदला है। वह कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं। चाहे उनसे 10 फ्लोर से कूदने के लिए ही क्यों न कहा जाए। आगे कोरियोग्राफर ने मोहरा के गाने तू चीज बड़ी है मस्त मस्त का किस्सा बताया। उन्होंने कहा, “जब मैंने पहली बार यह गाना सुना तो मुझे लगा कि यह एक गजल है। हमने वह गाना 3 कैमरों से 3 रातों में शूट किया और सब लोग आधी नींद में ही परफॉर्म करते थे।”

Tag: #nextindiatimes #AkshayKumar #Entertainment

RELATED ARTICLE

close button