13.7 C
Lucknow
Monday, January 12, 2026

शरीर के इन हिस्सों में दर्द, हो सकते हैं कैंसर के शुरुआती संकेत

लाइफस्टाइल डेस्क। Cancer एक जानलेवा बीमारी है जो अक्सर शरीर में चुपचाप पनपती रहती है। शुरुआती चरणों में इसके लक्षण आम बीमारियों जैसे लगते हैं, जिससे लोग इन्हें नजरअंदाज कर देते हैं। हालांकि शरीर में लगातार बना रहने वाला कुछ खास तरह का दर्द, खासतौर पर बिना किसी स्पष्ट वजह के एक सीरियस सिम्पटम्स हो सकता है।

यह भी पढ़ें-हाई कोलेस्ट्रॉल और डायबिटीज को कंट्रोल करती है ये मशरूम, जानें खासियत

लगातार कमर के निचले हिस्से में दर्द बना रहना, विशेष रूप से जब आराम या दर्द निवारक से राहत न मिले, यह ओवरियन, प्रोस्टेट या रैक्टम के कैंसर का संकेत हो सकता है। लगातार सिरदर्द, जो सामान्य दर्द निवारक से ठीक नहीं होता, यह ब्रेन ट्यूमर या ब्रेन कैंसर का लक्षण हो सकता है। विशेष रूप से अगर यह सुबह-सुबह ज्यादा होता है या धुंधला दिखने जैसे लक्षण भी हों।

फेफड़े या ब्रेस्ट कैंसर के मामलों में सीने में दर्द महसूस हो सकता है, खासकर अगर यह गहरी सांस लेने या खांसने पर बढ़े। गैस, एसिडिटी जैसी समस्या न होने के बावजूद पेट में लगातार दर्द या सूजन हो, तो यह लिवर, पैंक्रियाज या पेट के कैंसर का लक्षण हो सकता है। रात में तेज हड्डियों का दर्द जो आराम करने पर भी कम न हो तो यह बोन कैंसर या कैंसर के हड्डियों में फैलने का संकेत हो सकता है।

अगर बिना सर्दी-जुकाम के गले में लंबे समय तक दर्द बना रहता है या निगलने में कठिनाई होती है, तो यह गले या थायरॉयड कैंसर का लक्षण हो सकता है। यह दर्द अक्सर डाइजेस्टिव सिस्टम से जुड़ा होता है और पैंक्रियाटिक कैंसर से जुड़ा हुआ हो सकता है। अगर उपरोक्त अंगों में बिना किसी स्पष्ट कारण के लगातार दर्द हो रहा है, तो इसे केवल सामान्य दर्द मानकर टालना खतरनाक हो सकता है।

Tag: #nextindiatimes #Cancer #Lifestyle

RELATED ARTICLE

close button