लाइफस्टाइल डेस्क। हमारा शरीर अंदर हो रही किसी भी परेशानी के बारे में बाहरी संकेतों के जरिए हमें आगाह करने की कोशिश करता है। ऐसे ही अगर लिवर में किसी तरह की समस्या (liver damage) होने लगती है, तो हमारी बॉडी में कुछ संकेत दिखाई देते हैं, खासकर हाथों में।
यह भी पढ़ें-पैरों में दिखाई देता है फैटी लिवर का यह लक्षण, तुरंत करें डॉक्टर से संपर्क
अगर आपकी हथेलियां, खासकर अंगूठे और छोटी उंगली के नीचे का उभार, बिना किसी वजह लाल हो रही हैं, तो यह चिंता का विषय हो सकता है। इस स्थिति को ‘पाल्मर एरीथिमा’ कहते हैं।
इसके अलावा नाखून का लगभग पूरा हिस्सा सफेद या फीका दिखाई देता है, जबकि नाखून का सिरा गहरा या लाल-भूरा होता है। ऐसा लगता है मानो नाखून पर एक सफेद पॉलिश चढ़ा दी गई हो। यह नाखूनों में प्रोटीन की कमी और ब्लड सर्कुलेशन में बदलाव के कारण होता है, जो अक्सर लिवर सिरोसिस, लिवर फेल्योर या हेपेटिक स्टीटोसिस से जुड़ा होता है।

बिना किसी रैश या एलर्जी के हथेलियों में लगातार बनी रहने वाली खुजली लिवर डैमेज का एक अहम संकेत हो सकता है। जब लिवर ठीक से काम नहीं करता, तो बाइल का फ्लो बाधित हो जाता है। इससे पित्त खून में जमा होने लगते हैं, जो त्वचा में जाकर गंभीर खुजली पैदा करते हैं। यह खुजली अक्सर रात में और ज्यादा बढ़ जाती है।
हथेली के त्वचा के नीचे के टिश्यू मोटे और सख्त होने लगते हैं। धीरे-धीरे, इन टिश्यूज में सिकुड़न होने लगती है, जिससे उंगलियां अंदर की ओर मुड़ जाती हैं और सीधी करने में दिक्कत होती है। अगर आपको अपने हाथों में ऊपर बताए गए में से कोई भी लक्षण लगातार बना हुआ दिखाई दें, तो इन्हें बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
Tag: #nextindiatimes #liverdamage #Lifestyle




