सिद्धार्थनगर। जनपद की SOG सर्विलांस टीम और थाना इटवा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए चोरी हुई लाइसेंसी रिवॉल्वर समेत अन्य सामान बरामद कर चोरी की घटना का सफल खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गई रिवाल्वर, कारतूस, दो मोबाइल फोन और नकदी बरामद की है।
यह भी पढ़ें-सिद्धार्थनगर में खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, दुकानों-गोदामों से लिए गए सैंपल
पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन ने डुमरियागंज थाना प्रांगण में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस घटना का खुलासा किया। एसपी डॉ. महाजन ने बताया कि 9/10 अगस्त 2025 की रात इटवा थाना क्षेत्र के सहदेईया निवासी राहुल कुमार पाठक के घर से अज्ञात चोरों ने छत के रास्ते घुसकर लाइसेंसी रिवाल्वर , 6 कारतूस, दो मोबाइल फोन और कुछ नकदी चोरी कर ली थी।

घटना की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपदीय एसओजी, सर्विलांस और थाना इटवा पुलिस की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया था। टीम ने इस मामले की जांच पड़ताल शुरू की। अथक प्रयासों के बाद, टीम ने 17 अक्टूबर 2025 को शिवराम यादव पुत्र नामी यादव निवासी पिपरा पाण्डेय, थाना इटवा को करहिया पुल के पास से गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की गई लाइसेंसी रिवाल्वर, 6 अदद खोखा कारतूस (.32 बोर), दो एंड्रॉइड मोबाइल फोन और ₹700 नगद बरामद किए गए।
पूछताछ में अभियुक्त शिवराम ने स्वीकार किया कि उसने अपने एक साथी के साथ मिलकर इस चोरी को अंजाम दिया था। उसने बताया कि उन्हें सूटकेस में रिवाल्वर मिली थी और वह इसे छिपाकर भागने की फिराक में था, तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)
Tag: #nextindiatimes #SOG #Siddharthnagar