पटना। लोकप्रिय गायिका Maithili Thakur बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर दरभंगा जिले की अलीनगर सीट से चुनाव लड़ रही हैं। मैथिली 25 साल की हैं और लोक संगीत को नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए पहचानी जाती हैं। मैथिली ठाकुर काफी कम उम्र में ही करोड़ों रुपये की दौलत की मालिक हैं।
यह भी पढ़ें-रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा ने ऐसे की राजनीति में शुरुआत, अब बनीं गुजरात सरकार में मंत्री
चुनाव में उम्मीदवारी के लिए नामांकन में उन्होंने जो हलफनामा दिया है उसके अनुसार उनके पास करोड़ों रुपये की चल-अचल संपत्तियां हैं। सोशल मीडिया के जरिए पहचान बनाने के बाद मैथिली ठाकुर ने अपनी मेहनत और प्रतिभा के बलबूते काफी कम समय में शोहरत के साथ पैसा कमाया है। उनके चुनावी हलफनामे के मुताबिक उनके पास कुल 2,32,33,255 रुपये की चल संपत्ति है।
उनके पास 47,00,000 रुपये की ऐसी अचल संपत्ति है जिसका मौजूदा बाजार मूल्य 1,50,00,000 रुपये है। मैथिली ठाकुर के इनकम टैक्स रिटर्न के अनुसार उन्होंने साल 2023-24 में 28,67,350 रुपये कमाए थे। वर्ष 2022-23 में उन्होंने 16,98,840 रुपये, 2021-22 में 15,93,730 रुपये , 2020-21 में 11,15,150 रुपये और 2019-20 में 12,02,960 रुपये कमाए थे।

मैथिली ने दिल्ली विश्वविद्यालय के भारती कॉलेज से बीए की डिग्री ली है। मैथिली ने पांचवी कक्षा तक घर पर ही पढ़ाई की थी। इसके बाद करीब 12-13 साल की उम्र में उन्हें एक एमसीडी स्कूल में दाखिला मिला। अपनी असाधारण प्रतिभा के कारण उन्हें बाल भवन इंटरनेशनल स्कूल में संगीत छात्रवृत्ति भी मिली थी। मैथिली ने मैथिली लोक संगीत के साथ-साथ भारतीय शास्त्रीय संगीत भी सीखा है। उनके पिता रमेश ठाकुर की नौकरी जाने के बाद परिवार को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा। हालांकि संगीत उनके परिवार के लिए एक सहारा बना रहा।
Tag: #nextindiatimes #MaithiliThakur #BiharElections2025