27 C
Lucknow
Saturday, October 18, 2025

हॉलीवुड में भी ओम पुरी ने जमाया था अपना सिक्का, 300 से ज्यादा फिल्मों में किया काम

एंटरटेनमेंट डेस्क। ओम पुरी (Om Puri)…एक ऐसा नाम जिससे बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड के दर्शक वाकिफ हैं। मेन स्ट्रीम सिनेमा को अपनी दमदार अदाकारी से चमकाने वाले ओमपुरी ने करीब चार दशक तक सिनेमा को एक से बढ़कर एक फिल्मों से नवाजा। जितनी शोहरत उनकी बॉलीवुड में थी उतनी ही हॉलीवुड में भी।

यह भी पढ़ें-टॉम क्रूज का असली नाम जानते हैं आप? ये हैं अब तक के उनके खतरनाक स्टंट्स

18 अक्टूबर 1950 को पंजाब में जन्मे ओम पुरी को हमेशा से ही अभिनय का शौक था। उनका बचपन गरीबी में बीता था। कहते हैं कि जब ओम पुरी FTII में एडमिशन लेने गए थे, तब उनके पास 280 रुपये फीस देने के भी नहीं थे। हालांकि, कैसे भी करके उन्होंने एडमिशन लिया और आज वह बेहतरीन कलाकारों की लिस्ट में शुमार हैं।

ओम पुरी ने अपने करियर में 300 से भी ज्यादा अलग-अलग भाषाओं में काम किया। उनकी पहली फिल्म घासीराम कोतवाल (1976) थी। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और थिएटर के साथ-साथ कई फिल्मों में अपना अभिनय का जादू चलाया। उन्होंने कमर्शियल सिनेमा के साथ-साथ आर्ट मूवीज में भी काम किया है। फिल्मों के अलावा ओम पुरी ने टीवी शोज में भी अपना दम दिखाया। उन्होंने भारत एक खोज, खानदान, कथा सागर, किरदार, काकाजी कहिन, मिस्टर योगी और व्हाइट टीथ जैसे शोज में काम किया है।

आइए आपको उनकी उन फिल्मों के बारे में बताते हैं जिनकी बदौलत उन्हें ब्रिटिश फिल्म इंडस्ट्री के सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड द ऑर्डर ऑफ ब्रिटिश एम्पायर से नवाजा गया। ओम पुरी ने सिर्फ हिंदी सिनेमा में काम नहीं किया है, बल्कि वह इंटरनेशनल फिल्मों में भी धमाल मचा चुके हैं। उन्होंने पहली इंटरनेशनल मूवी साल 1982 में गांधी (Gandhi) की थी जो एक ब्रिटिश मूवी थी। फिल्म में उन्होंने नहारी का किरदार निभाया था।

Tag: #nextindiatimes #OmPuri #Hollywood #Bollywood

RELATED ARTICLE

close button