25 C
Lucknow
Tuesday, October 14, 2025

कांतारा में ऋषभ शेट्टी की बुलंद आवाज के पीछे है ये शख्स, नाम सुन चौंक जाएंगे आप

एंटरटेनमेंट डेस्क। Kantara और कांतारा चैप्टर 1 एक कन्नड़ फिल्म है जिसे देश भर में अपनी अलग कहानी और ऋषभ शेट्टी के बेहतरीन डायरेक्शन और एक्टिंग की वजह से पहचान मिली। लेकिन एक दूसरी भाषा में बनी फिल्म को बड़े पैमाने पर हिटहोन के लिए उसकी डबिंग का भी बड़ा योगदान होता है। कांतारा में ऋषभ शेट्टी की बुलंद आवाज को हिंदी में किसने डब किया आइए जानते हैं।

यह भी पढ़ें-आतंकियों ने किया था इस बॉलीवुड एक्ट्रेस के पिता को अगवा, फिर कर दी हत्या

जितनी भी साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म रही है उनकी सक्सेस के पीछे एक महत्वपूर्ण योगदान वॉइस आर्टिस्ट का भी होता है। कांतारा चैप्टर 1 में ऋषभ शेट्टी की बुलंद आवाज के पीछे भी एक ऐसे ही डबिंग आर्टिस्ट की आवाज है जिसने इसे और भी निखार दिया है। इस वॉइस आर्टिस्ट का नाम है सचिन गोले।

यह पहली बार नहीं है जब सचिन ने किसी ब्लॉकबस्टर के लीड कैरेक्टर को आवाज दी है। इससे पहले वे केजीएफ में यश के लिए और मारी में धनुष के लिए डब कर चुके हैं। बता दें सचिन इस फील्ड में नए नहीं है बल्कि 17 सालों से बतौर वॉइसआर्टिस्ट काम कर रहे हैं, वे सैकड़ों साउथ फिल्मों की डबिंग कर चुके हैं।

सचिन 2008 में एक्टर का बनने का सपना लिए मुंबई आए थे जहां उन्हें काफी स्ट्रगल करना पड़ा। उन्होंने कई ऑडिशन दिए लेकिन बात नहीं बनी, कई बार तो खाने के पैसे तक नहीं होते थे। जिसके बाद उनकी मुलाकात डबिंग आर्टिस्ट गणेश दिवेकर से करवाई, जिसके बाद उन्होंने ये कला सीखी और गुजारे के लिए बैंक में काम किया। हालांकि शुरुआती जर्नी उनकी आसान नहीं रही लेकिन धीरे-धीरे वे फिल्मों में डबिंग करने लगे और धनुष की मारी और यश की केजीएफ के बाद उन्हें बड़ी पहचान मिली।

Tag: #nextindiatimes #KantaraChapter1 #Entertainment

RELATED ARTICLE

close button