22.2 C
Lucknow
Monday, October 13, 2025

बंद होने वाला है Windows 10, विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर ऐसे करें अपडेट

टेक्नोलॉजी डेस्क। अगर आप अभी भी Windows 10 वाला पीसी इस्तेमाल कर रहे हैं तो ज़रा संभल जाइए। 14 अक्टूबर 2025, मंगलवार के बाद आपके सिस्टम को अब कोई नई सुरक्षा अपडेट (Security Update) नहीं मिलेगी। ऐसे में इसके बाद Windows 11 का इस्तेमाल करना ही पड़ेगा। Windows 10 22H2 जो पिछले साल जारी किया गया था, इस OS का लास्ट वर्जन है।

यह भी पढ़ें-आने वाला है Motorola का नया Moto X70 Air, iPhone Air को देगा टक्कर

यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप Windows 10 से Windows 11 को कैसे अपडेट कर सकते हैं। Windows 11 में 64-बिट प्रोसेसर या दो या दो से ज्यादा कोर के साथ एसओसी और 1 गीगाहर्ट्ज या उससे ज्यादा की स्पीड की जरूरत होती है। इसमें कम से कम 4 जीबी मेमोरी और 64 जीबी डिस्क स्पेस की जरूरत होती है।

Windows 11 को सिक्योर्ड बूट इनेबल और टीपीएम वर्जन 2.0 चिप के साथ यूईएफआई सिस्टम फर्मवेयर की जरूरत है। इसको एक ग्राफिक्स कार्ड की जरूरत है जो WDDM 2.0 ड्राइवर के साथ DirectX 12 या बाद के वर्जन का सपोर्ट करता है। Windows 11 को एक ऐसे डिस्प्ले की जरूरत होती है जिसका रेजोल्यूशन 720p या उससे ज्यादा हो। इसमें 8 बिट्स प्रति कलर चैनल हो।

इसके लिए आपको सेटिंग्स पर जाना होगा। फिर अपडेट एंड सिक्योरिटी पर जाना होगा। इसके बाद Windows अपडेट पर जाएं और अपडेट के लिए चेक पर क्लिक करें। अगर Windows 11 अपडेट उपलब्ध है तो आपको यहां से पता चल जाएगा।फिर आपको डाउनलोड कर इसे इंस्टॉल करना होगा। अपडेट के डाउनलोड होने तक आपको इंतजार करना होगा। सॉफ्टवेयर लाइसेंस नियों को एक्सेप्ट करें। फिर एक बार इंस्टॉल पर क्लिक करें। इसके बाद पीसी को दोबारा से रिस्टार्ट करें। फिर अपने Windows अकाउंट में साइन इन करें।

Tag: #nextindiatimes #Windows10 #Windows11

RELATED ARTICLE

close button