एंटरटेनमेंट डेस्क। अमेरिका की फेमस सिंगर कैटी पेरी (Katy Perry) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बटोरती हैं। इस वक्त उनकी कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं; जिसमें वो कनाडा के एक्स प्राइम मिनिस्टर जस्टिन ट्रूडो की बाहों में नजर आई। दोनों की तस्वीरें ने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है लेकिन यहां हम आपको इनके अफेयर नहीं बल्कि सिंगर की नेटवर्थ से रूबरू करवाने वाले हैं।
यह भी पढ़ें-सांप के स्पर्म से बना कॉकटेल पीती हैं ये अमेरिकी सिंगर
कैटी पेरी का नाम उन सिंगर्स की लिस्ट में शुमार हैं, जिनके गाने करोड़ो में कमाई करके रिकॉर्ड बनाते हैं। यही वजह है कि वो एक लैविश लाइफस्टाइल की मालकिन हैं। वहीं अपनी जादुई आवाजे के अलावा वो हुस्न से भी फैंस को दीवाना बनाए रखती हैं। कैटी ने कुछ वक्त पहले अपने गानों के राइट्स मिलियंस में एक कंपनी को बेच दिए थे। जिसके बाद उनकी नेटवर्थ में एक तगड़ा उछाल आया था।

कोईमोई की एक रिपोर्ट के अनुसार कैटी ने लिटमस म्यूजिक को 225 मिलियन डॉलर्स में अपने गानों के राइट्स बेच थे जिसके बाद कैटी का नाम अमेरिका की सबसे अमीर औरतों की लिस्ट में शुमार हो गया। फोर्ब्स के अनुसार पहले सिंगर की नेट वर्थ 200 मिलियन डॉलर थी लेकिन अब ये बढ़ गई है। कैटी अब 400 मिलियन डॉलर से ज्यादा की संपत्ति की मालकिन बन चुकी हैं। बता दें कि कैटी वर्ल्ड की हाईएस्ट पेड सिंगर्स में से एक हैं।
कैटी के पास मोंटेसिटो, बेवर्ली हिल्स और लॉस फेलिज में आलीशान घर है। वहीं कार कलेक्शन की बात करें तो सिंगर्स के पास मर्सिडीज-बेंज पोंटॉन कैब्रियोलेट, स्मार्ट फोर्चो, टेस्ला साइबरट्रक, कस्टम मिनी कूपर और फिस्कर कर्मा जैसी कई शानदार गाड़ियां हैं।
Tag: #nextindiatimes #KatyPerry #Entertainment