21.9 C
Lucknow
Sunday, October 12, 2025

गोविंदा की इस हरकत पर चढ़ गया था संजय दत्त का पारा, गुस्से में देने लगे थे गाली

एंटरटेनमेंट डेस्क। 90 और 2000 के दशक में एक्टर गोविंदा का राज चलता था। वह दर्शकों के दिलों पर राज करते थे लेकिन उनकी एक चीज से को-स्टार्स और निर्देशक तक हर कोई परेशान रहता था। इस चीज से एक बार संजय दत्त (Sanjay Dutt) का पारा भी चढ़ गया था।

यह भी पढ़ें-ये एक्ट्रेस थी दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला, करिश्मा कपूर से था कनेक्शन!

संजय दत्त और गोविंदा ने एक साथ फिल्म जोड़ी नंबर 1 में काम किया था। यह फिल्म साल 2001 में रिलीज हुई थी और इसका निर्देशन डेविड धवन ने किया था। फिल्म में द बैड्स ऑफ बॉलीवुड फेम रजत बेदी की भी अहम भूमिका थी। हाल ही में, रजत ने फिल्म के सेट से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है।

यह किस्सा गोविंदा की लेट-लतीफी और संजय के गुस्से के बारे में है। अभिनेता एक साथ 4-5 फिल्मों की शूट करते थे। रजत ने सिद्धार्थ कन्नन के साथ बातचीत में कहा, “उन्होंने बहुत ज्यादा काम ले लिया था। जोड़ी नंबर 1 में डेविड को सुबह 7 बजे शूटिंग शुरू करनी थी, लेकिन संजय दत्त और मैं किसी वजह से सुबह 6 बजे वहां पहुंच गए।”

रजत बेदी ने कहा, “किसी को पता ही नहीं था कि वह हैदराबाद से हवाई जहाज से आ रहे हैं और सीधे दोपहर 3 बजे सेट पर आ रहे हैं। उन दिनों किसी को पता ही नहीं चलता था कि वह कहां हैं क्योंकि उस समय वह 4-5 शिफ्ट करते थे।” 3 बजे के बाद गोविंदा सेट पर आए और फिर ड्रामा शुरू हो गया। इस बारे में एक्टर ने कहा, “संजू ने असिस्टेंट को गाली देना शुरू कर दिया और कहा, ‘तुम ये डायलॉग्स गोविंदा को दो, मैं ये नहीं करूंगा।’ इस तरह पूरा सीन उसी समय बदल गया।”

Tag: #nextindiatimes #SanjayDutt #Govinda #Entertainment

RELATED ARTICLE

close button