टेक्नोलॉजी डेस्क। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक नया मैसेजिंग ऐप Arattai तेजी ले ट्रेंड कर रहा है। इतना ही नहीं बल्कि तमाम लोग इस ऐप पर स्विच भी कर रहे हैं। अगर आप इस ऐप पर स्विच करने का सोच रहे हैं, तो इस लेख में आज हम आपको आसान तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप बिना चैट या डेटा डिलीट हुए इस पर शिफ्ट हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें-Mark Zuckerberg या Elon Musk, जानें कौन कमाता है ज्यादा पैसे?
भारत की कंपनी Zoho ने हाल ही में एक मैसेंजिग ऐप लॉन्च किया है, जिसका नाम Arattai है। यह WhatsApp की ही तरह सिक्योर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है। हालांकि WhatsApp की चैट्स एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड की तरह Arattai ऐप नहीं है। अगर आप Arattai पर स्विच करना चाहते हैं, तो नीचे देखें पूरा प्रोसेस-
-सबसे पहले WhatsApp सेटिंग्स पर जाएं।
-अब यहां चैट सेक्शन पर जाकर चैट बैकअप पर क्लिक करें।
-अब अपने डेटा और चैट को सिक्योर रखने के लिए व्यक्तिगत चैट हिस्ट्री को Gmail में भी एक्सपोर्ट कर सकते हैं।
-ऐसा करने के लिए, चैट को एक्सपोर्ट करें और एक्सपोर्ट डेस्टिनेशन के रूप में Gmail चुनें, जिससे आप अपने मेल से चैट को कभी भी डाउनलोड और रिव्यू कर सकते हैं।

-ध्यान दें कि जिस कॉन्टैक्ट का आप वॉट्सऐप चैट रिस्टोर कर रहे हैं वह Arattai पर हो। अगर वह पर्सन उस ऐप पर नहीं है, तो वह रिस्टोर नहीं होगा।
-इसके अलावा चैट रिस्टोर करते समय एक बात पर और ध्यान देने की जरूरत है वह है कि चैट को With Media सिलेक्ट करके रिस्टोर करें वरना केवल टेक्स्ट चैट ही स्टोर होगी। हालांकि सभी वॉट्सऐप चैटस को एक बार में रिस्टोर करने का Arattai पर ऑप्शन नहीं है।
Tag: #nextindiatimes #Arattai #Whatsapp