33.2 C
Lucknow
Sunday, October 5, 2025

पैरों में दिखाई देता है फैटी लिवर का यह लक्षण, तुरंत करें डॉक्टर से संपर्क

हेल्थ डेस्क। फैटी लिवर आजकल एक आम समस्या बनती जा रही है। अक्सर इसे ‘साइलेंट किलर’ कहा जाता है क्योंकि शुरुआती स्टेज में इसके लक्षण (Fatty Liver Symptoms) साफ नजर नहीं आते। लेकिन हमारा शरीर कुछ लक्षणों की मदद से हमें सावधान करने की कोशिश करता है। ऐसा ही एक लक्षण हमारे पैरों में भी दिखाई देता है।

यह भी पढ़ें-चिकन खाने के शौकीन हो जाएं सावधान, इस जानलेवा बीमारी को दे रहे हैं न्योता

हालांकि अक्सर लोग पैर में दिखने वाले इस लक्षण को अनदेखा कर देते हैं। लेकिन ऐसा करने से फैटी लिवर और गंभीर रूप ले सकता है। इसलिए जरूरी है कि इस संकेत की पहचान जल्द से जल्द की जाए। आमतौर पर लोग पैरों में सूजन को थकान, किडनी की समस्या या हार्ट डिजीज से जोड़कर देखते हैं, लेकिन यह लिवर की खराबी का भी एक अहम लक्षण है। दरअसल, हेल्दी लिवर शरीर में प्रोटीन बनाता है, खासकर ‘एल्ब्यूमिन’।

लेकिन जब लिवर में फैट जमा होने लगता है तो एल्ब्यूमिन का प्रोडक्शन कम हो जाता है। इसके चलते फ्लूएड ब्लड वेसल्स से रिसकर टिश्यूज में जमा होने लगता है, जिससे पैरों, टखनों और तलवों में सूजन आ जाती है। यह सूजन अक्सर दबाने पर गड्ढा छोड़ देती है और दिन भर के काम-धंधे के बाद बढ़ सकती है।

अपनी डाइट से शक्कर, रिफाइंड कार्ब्स और प्रोसेस्ड फूड को लगभग पूरी तरह हटा दें। इनकी जगह सब्जियां, फल, साबुत अनाज, दालें और हाई-फाइबर वाले फूड्स को डाइट में शामिल करें। हरी पत्तेदार सब्जियां, अखरोट और फैटी फिश जैसे ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर फूड्स लिवर की सूजन को कम करने में मददगार होते हैं। शराब लिवर को काफी नुकसान पहुंचाती है। यह लिवर पर एक्स्ट्रा दबाव डालकर बीमारी को बढ़ा सकती है। इसलिए अल्कोहल से परहेज करें।

Tag: #nextindiatimes #Health #FattyLiver

RELATED ARTICLE

close button