एंटरटेनमेंट डेस्क। आज भले ही चंकी पांडे (Chunky Panday) को आखिरी पास्ता के रूप में एक नई पहचान मिली हो, लेकिन एक समय था जब उनके पास कोई काम नहीं था और जब उन्हें पहली फिल्म मिली तो वह ऐसा पल बन गया जिसे वह क्या, चंकी के फैंस भी कभी नहीं भुला पाएंगे।
यह भी पढ़ें-बीमार पत्नी को छोड़ माधुरी संग रोमांस…अभिनेत्री पर लगा था घर तोड़ने का आरोप
चंकी पांडे ने खुद एक इंटरव्यू में अपनी पहली फिल्म पाने के पीछे एक किस्सा सुनाया था जिसके बारे में जानकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। चंकी एक बार एक फाइव स्टार होटल में वेडिंग पार्टी में गए थे। उन्होंने चुड़ीदार पायजामा पहना था जिसका नाड़ा तो बांध लिया लेकिन खुल नहीं पा रहा था।
बातचीत में चंकी पांडे ने वो किस्सा बताया कि कैसे हर कोई उनका मजाक बना रहा था लेकिन सिर्फ एक मदद करने के लिए आया और उसी ने उन्हें इंडस्ट्री में भी चमका दिया। बकौल अभिनेता, “मेरी एक दिक्कत है, मैं बांध सकता हूं लेकिन खोल नहीं पाता। मैंने थोड़ी ज्यादा बीयर पी ली थी। मैंने खुद को रिलैक्स करने के लिए वॉशरूम गया और मैं अपना नाड़ा खोल नहीं पा रहा था। मैं चिल्ला रहा था कि कोई मुझे हेल्प करो। उन्हें लगा कि मैं बहुत फनी हूं।”

चंकी पांडे ने रिवील किया कि उस वक्त सिर्फ एक शख्स मदद करने के लिए आए और वह थे उस वक्त के दिग्गज निर्माता पहलाज निहलानी (Pahlaj Nihalani)। चंकी पांडे ने आगे बताया था कि एक बार और वह पहलाज निहलानी से एक पार्टी में मिले थे और दोनों इसी इंसिडेंट के बारे में बात करके हंसने लगे थे। इसके बाद पहलाज ने उन्हें आग ही आग में कास्ट किया जिसका निर्देशन खुद पहलाज ने किया था।
Tag: #nextinditimes #ChunkyPanday #Entertainment