34 C
Lucknow
Wednesday, September 24, 2025

कॉफी लवर्स हो जाएं सावधान, बन सकती है इस गंभीर बीमारी की वजह

लाइफस्टाइल डेस्क। सुबह उठने से लेकर रात को बिस्तर पर जाने तक, गरमा-गरम कॉफी (Coffee) कई लोगों के रूटीन का जरूरी हिस्सा होती है, मगर सोचिए क्या हो अगर आपकी यही आदत आपके दिल को धीरे-धीरे नुकसान पहुंचा रही हो? जी हां, यह बात आपको हैरान कर सकती है, लेकिन यह सच है।

यह भी पढ़ें-चाय के शौकीन सावधान! सेहत पर भारी पड़ सकता है Tea Bag का इस्तेमाल

दरअसल कॉफी बीन्स में कैफेस्टोल (Cafestol) और कह्वेओल (Kahweol) नामक नेचुरल ऑयल्स पाए जाते हैं। ये दोनों ही तत्व शरीर में LDL कोलेस्ट्रॉल के स्तर को बढ़ाने के लिए जाने जाते हैं। कॉफी बीन्स में कुछ नेचुरल ऑयल होते हैं, जिन्हें ‘कैफेस्टॉल’ और ‘कह्वेओल’ कहते हैं। जब हम कॉफी को पेपर फिल्टर से छानते हैं, तो ये हानिकारक तत्व फिल्टर में ही रह जाते हैं, लेकिन अगर आप ऐसी कॉफी पीते हैं जो बिना फिल्टर के बनाई जाती है, जैसे कि फ्रेंच प्रेस, टर्किश कॉफी या बॉइल्ड एस्प्रेसो, तो ये ऑयल सीधे आपके कप में आ जाते हैं।

जाहिर तौर पर ये तेल शरीर में जाकर कोलेस्ट्रॉल को तोड़ने की प्रक्रिया को धीमा कर देते हैं। इससे हमारे शरीर में ‘बैड कोलेस्ट्रॉल’ (LDL) का स्तर बढ़ सकता है, जो सीधे तौर पर दिल की बीमारियों का कारण बनता है। अगर आप कभी-कभार ही अनफिल्टर्ड कॉफी पीते हैं, तो चिंता की कोई बात नहीं, लेकिन अगर आप रोजाना 4-5 कप अनफिल्टर्ड कॉफी पीते हैं, तो यह आपके कोलेस्ट्रॉल को बढ़ा सकती है।

यह उन लोगों के लिए और भी खतरनाक है जिनका कोलेस्ट्रॉल पहले से ही कॉफी है या जिनकी फैमिली में दिल से जुड़ी बीमारियों काी हिस्ट्री रही है। अगर आप कॉफी का मजा लेना चाहते हैं और साथ ही अपनी हार्ट हेल्थ का भी ध्यान रखना चाहते हैं, तो फिल्टर वाली कॉफी चुनें।

Tag: #nextindiatimes #Coffee #Lifestyle

RELATED ARTICLE

close button