33.2 C
Lucknow
Monday, August 18, 2025

बिहार की कई ट्रेनें हुई रद्द, मिचौंग तूफान के चलते लिया गया फैसला

पटना। आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों में ‘मिचौंग’ तूफान के कारण बिहार से वहां आने-जाने वाली कई ट्रेनों का परिचालन रद कर दिया गया है। तीन दिसंबर को दानापुर से खुलने वाली गाड़ी दानापुर-एसएमभीबी स्पेशल ट्रेन को रद्द कर दिया गया है। बेंगलुरु से खुलने वाली एसएमभीबी-दानापुर एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी।

यह भी पढ़ें- त्तीसगढ़ में प्रत्याशियों की धड़कनें तेज, फिसलती सीट पर फिर से BJP की पकड़

यह गाड़ी पांच दिसंबर को बेंगलुरु से खुलने वाली थी। चार दिसंबर को खुलने वाली बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल तथा छह दिसंबर को दानापुर से खुलने वाली दानापुर-बेंगलुरु स्पेशल ट्रेनें भी रद कर दी गईं हैं। तीन, चार, पांच दिसंबर को बेंगलुरु से खुलने वाली एसएमभीबी-दानापुर संघमित्रा एक्सप्रेस तो पांच, छह एवं सात दिसंबर को दानापुर से खुलने वाली संघमित्रा एक्सप्रेस रद रहेगी।

गया से तीन दिसंबर को खुलने वाली गया-चेन्नई एक्सप्रेस रद कर दी गई है। पटना से पांच व सात दिसंबर को खुलने वाली पटना-एर्नाकुलम एक्सप्रेस को भी रद कर दिया गया है। जमालपुर-भागलपुर-किऊल रेलखंड पर ट्रेनों के विलंब परिचालन लगातार बना है। इसके कारण हजारों रेलयात्री परेशान हैं।

बताया गया कि शनिवार को उधना-मालदा टाउन छठ स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन अपने निर्धारित समय से 10 घंटे अनिश्चित विलंब से चलकर जमालपुर पहुंची , जबकि गरीब रथ एक्सप्रेस नौ घंटे अनिश्चित विलंब से चली। बताया गया की 09011 डाउन उधना-मालदा टाउन छठ स्पेशल ट्रेन का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय प्रातः 4:20 बजे है, लेकिन यह ट्रेन अनिश्चित विलंब से चलकर अपराह्न 14:40 बजे जमालपुर पहुंची। वहीं आनंद विहार से चलकर भागलपुर को जाने वाली 22406 डाउन आनंद विहार- भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस भी लगभग 9 घंटे अनिश्चित विलंब से चली।

Tag: #nextindiatimes #train #indianrailway #bihar

RELATED ARTICLE

close button