स्पोर्ट्स डेस्क। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट (T20I) को हमेशा बल्लेबाजों का खेल माना जाता है, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने बार-बार साबित किया है कि गेंदबाजी से भी मैच जीते जा सकते हैं। कई भारतीय गेंदबाजों ने इस छोटे फॉर्मेट में लगातार विकेट लेकर अपनी पहचान बनाई है। आइए जानते हैं भारत के उन गेंदबाजों के बारे में, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं।
यह भी पढ़ें-IND vs SA: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 135 रनों से रौंदा, जीती T20I सीरीज
सिर्फ तीन साल के करियर में अर्शदीप सिंह ने कमाल कर दिखाया है। 2022 से 2025 के बीच खेले गए 63 मैचों में उन्होंने 99 विकेट अपने नाम किए हैं। भारत के स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 2016 से 2023 के बीच 80 मैचों में 96 विकेट चटकाए है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/25 रहा, जो टी20 इंटरनेशनल इतिहास में भारतीय गेंदबाज का सबसे अच्छा आंकड़ा है।

ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 116 मैचों में 95 विकेट हासिल किए हैं। टी20 इंटरनेशनल में उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 4/16 का है। हार्दिक भारतीय टीम को अहम मौकों पर विकेट दिलाने वाले गेंदबाज हैं। एशिया कप में अपनी शानदार गेंदबाजी के चलते हार्दिक पांड्या जल्द ही इस लिस्ट में टॉप पर आ सकते हैं। भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 72 मैचों में 92 विकेट अपने नाम किए हैं। उनका बेस्ट स्पेल 3/7 है।
बुमराह का इकॉनमी रेट 6.29 है, जो दर्शाता है कि वह टी20 जैसे तेज फॉर्मेट में भी बल्लेबाजों की रनगति पर अंकुश लगा सकते हैं। उनका औसत 17.67 है, जो विश्व स्तर पर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में गिना जाता है। स्विंग के जादूगर भुवनेश्वर कुमार ने 2012 से 2022 तक खेले गए 87 मुकाबलों में 90 विकेट झटके हैं। इस दौरान उनका बेस्ट स्पेल 5/4 का है।
Tag: #nextindiatimes #T20I #cricket #T20IRecord