एटा। Etah जिले में फायर स्टेशन कार्यालय से रिश्वतखोरी का मामला सामने आया है। यहां एक स्कूल की NOC कराने के नाम पर CFO ने अपने द्वारा 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी है। इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें-एटा: उधार के पैसे मांगना पड़ा भारी, युवक पर कर दी ताबड़तोड़ फायरिंग
दरअसल एक स्कूल संचालक ने अग्निशमन विभाग के कर्मचारी पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। माउंट ग्रीन इंटरनेशनल विद्यालय के संचालक अवनीश कुमार ने बताया कि एनओसी के लिए फायर कर्मी जितेंद्र कुमार ने 60 हजार रुपए की मांग की।
स्कूल संचालक के अनुसार, निधौली थाना क्षेत्र स्थित स्कूल की इमारत के लिए एनओसी लेने वह अग्निशमन विभाग के कार्यालय गए थे। सीएफओ के निरीक्षण में कुछ कमियां निकाली गईं। इसके बाद फायर कर्मी जितेंद्र ने एनओसी के लिए 60 हजार रुपए मांगे। संचालक का आरोप है कि उन्होंने 30 हजार रुपए दे दिए। इस मामले में सीएफओ एटा प्रशांत राणा से संपर्क किया गया। उनके कार्यालय से बताया गया कि वह कप्तान की मीटिंग में व्यस्त हैं। सीएफओ का पक्ष अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

संचालक ने बताया कि सीएफओ के साथ आए जितेंद्र कुमार और निशांत कुमार बार-बार कह रहे थे कि सचिन और निशांत से बात कर लें। उन्होंने आश्वासन दिया कि इससे एनओसी मिल जाएगी। 30 हजार रुपए देने के बाद एनओसी जारी की गई। फिलहाल वीडियो कब का है ये स्पष्ट नहीं है। अब देखने की बात होगी कि ऐसे रिश्वतखोरों पर शासन और प्रशाशन क्या कार्यवाही करता है?
(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)
Tag: #nextindiatimes #Etah #corruption