27 C
Lucknow
Monday, September 15, 2025

इस शख्स का था पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने का फैसला, दी थी ये भी सलाह

स्पोर्ट्स डेस्क। दुबई में हुए एशिया कप 2025 के मुकाबले में भारत की पाकिस्तान पर 7 विकेट की शानदार जीत के बाद, मैदान पर एक ऐसा वाकया हुआ जिसने दोनों देशों के बीच विवाद को जन्म दे दिया है। मैच जीतने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी (players) बिना पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाए सीधे ड्रेसिंग रूम में चले गए। इस घटना से पाकिस्तान में बवाल मच गया है।

यह भी पढ़ें-क्या पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ नहीं मिलाने पर टीम इंडिया को मिलेगी सजा, जानें यहां

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में कुछ क्षण ऐसे देखने को मिले, जब कप्तान सूर्यकुमार यादव और अन्य भारतीय खिलाड़ियों ने टॉस और फिर मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। जहां एक तरफ टीम के इस फैसले से बेहद खुश हैं, वहीं पाकिस्तानी फैंस इसे खेल भावना के खिलाफ मान रहे हैं। 

भले ही कप्‍तान सूर्या इस फैसले को बीसीसीआई या भारत सरकार का बताया है। लेकिन, एक चौंकाने वाली रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें साफ-साफ बताया गया है कि इस फैसले के पीछे सिर्फ एक ही शख्‍स था, जिसने मैच से पहले भारतीय खिलाड़ियों को कई हिदायते दी थीं। ये शख्‍स कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया हेड कोच गौतम गंभीर थे।

एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत के हेड कोच गौतम गंभीर ने मैच से पहले, मैच के दौरान और मैच के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार करने की योजना बनाई थी। इसके साथ ही गंभीर ने खिलाड़ियों को अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों के साथ किसी भी तरह की बहसबाजी से बचने को कहा था। इसी के साथ मुख्य कोच ने खिलाड़ियों को सोशल मीडिया से दूरी बनाने और मैच के बारे में चल रही सभी चर्चाओं को नजरअंदाज करने की भी सलाह दी थी।

Tag: #nextindiatimes #INDvsPAK #AsiaCup2025

RELATED ARTICLE

close button