27 C
Lucknow
Monday, September 15, 2025

क्या पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ नहीं मिलाने पर टीम इंडिया को मिलेगी सजा, जानें यहां

स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया कप 2025 में रविवार को खेले गए मुकाबले में Team India ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। पूरे मैच में भारत का दबदबा रहा, पाकिस्तान हर क्षेत्र में फेल रही। हालांकि सबसे ज्यादा चर्चा ‘नो हैंडशेक’ को लेकर हो रही है। दरअसल सूर्यकुमार यादव ने टॉस के समय सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया।

यह भी पढ़ें-‘चलो आइसक्रीम खाने…’, रोहित शर्मा ने कुछ ऐसे किया था रितिका को प्रपोज

मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तानी प्लेयर्स ग्राउंड पर इंतजार करते रह गए, जबकि न तो बल्लेबाज उनसे हाथ मिलाकर गए और न ही कोई भारतीय प्लेयर या स्टाफ का सदस्य बाद में ग्राउंड पर आया। सूर्यकुमार यादव ने कंफर्म किया कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाने के फैसले का बीसीसीआई से समर्थन प्राप्त था। अब बड़ा सवाल है कि क्या इस पर कोई ऐसा नियम है, जिसके चलते भारतीय टीम पर जुर्माना लग सकता है?

बता दें क्रिकेट के नियमों में कहीं नहीं लिखा कि हाथ मिलाना जरुरी है। टॉस के समय या मैच के बाद, हाथ मिलाना खेल भावना का हिस्सा है। स्पिरिट ऑफ़ क्रिकेट के कारण ही हर मैच के बाद प्लेयर्स आपस में मिलते हैं। जब हाथ मिलाने को लेकर कोई नियम नहीं है तो टीम पर या किसी खिलाड़ी पर जुर्माने का सवाल नहीं उठता।

हालांकि कोई इस दौरान बदतमीजी करे या कुछ अपशब्द कहे, तो जुर्माना लग सकता है लेकिन कल मैच में ऐसा कुछ नहीं हुआ लेकिन कोई जानबूझकर विरोध टीम या खिलाड़ी से हाथ नहीं मिलाता है तो इसे खेल भावना के विपरीत माना जा सकता है। बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि टीम के मैनेजर ने भारत के खिलाफ औपचारिक विरोध दर्ज करवाया है क्योंकि उन्होंने कप्तानों से टॉस के दौरान हाथ न मिलाने का अनुरोध किया था।

Tag: #nextindiatimes #INDvsPAK #AsiaCup2025

RELATED ARTICLE

close button