26.7 C
Lucknow
Wednesday, September 10, 2025

इस एक्टर को नाम बदलते ही मिली थी पहली फिल्म, आज है इतनी नेटवर्थ

एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड का एक ऐसा लड़का जो अमृतसर की गलियों से निकला, दिल्ली के बाद मुंबई आया और एक ऐसा सुपरस्टार (actor) बन गया, जिसकी पहचान दुनिया भर में बन गई। आज हम आपको उन्हीं के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने 2500 करोड़ रुपये की संपत्ति खड़ी कर दी। साथ ही उस घर को भी खरीद लिया, जहां से कभी उन्हें बाहर निकाल दिया गया था।

यह भी पढ़ें-मोटी कहकर निकाली गईं थी सोनाक्षी सिन्हा, फिल्मों से ज्यादा इसलिए चर्चा में रहीं एक्ट्रेस

इस एक्टर (actor) का नाम अक्षय कुमार है। इनका जन्म 9 सितंबर 1967 को पंजाब के अमृतसर में हुआ था। उनका असली नाम राजीव हरिओम भाटिया है। उनके पिता भारतीय सेना में थे। कुछ सालों तक उनका परिवार दिल्ली में रहा और फिर मुंबई आ गया। यहां उन्होंने डॉन बॉस्को स्कूल में पढ़ाई की और खालसा कॉलेज में एडमिशन लिया।

अक्षय को 1987 में महेश भट्ट की फिल्म ‘आज’ में एक छोटा सा रोल मिला था, जिसमें वह मार्शल आर्ट्स इंस्ट्रक्टर बने थे। अक्षय कुमार की नेट वर्थ 2500 करोड़ रुपये बताई जाती है। actor एक फिल्म के लिए 60 करोड़ रुपये से 145 करोड़ रुपये तक चार्ज करते हैं। उनके पास जुहू में 80 करोड़ रुपये का एक डुप्लेक्स है। इसके अलावा, उनका कनाडा के टोरंटो में भी एक अपार्टमेंट और एक बंगला भी है। मॉरिशश में और गोवा में एक विला है।

अक्षय कुमार के पास रोल्स रॉयस फैंटम, मर्सिडीज-बेंज जीएलएस, रेंज रोवर वोग और पोर्श कैयेन जैसी लग्जरी कार का कलेक्शन है। अक्षय कुमार जिस घर में अभी रहते हैं, वह जुहू में स्थित है। यहीं से उन्हें 38 साल पहले एक चौकीदार ने बेइज्जत करके निकाल दिया था, जब वह वहां एक पोर्टफोलियो के शूट के लिए गए थे। बाद में उन्होंने उसे खरीद लिया।

Tag: #nextindiatimes #AkshayKumar #Bollywood

RELATED ARTICLE

close button