26.7 C
Lucknow
Wednesday, September 10, 2025

बेहद सस्ती हो गई Kia की कारें, 4.48 लाख तक कम हो गए दाम

ऑटो डेस्‍क। Kia की ओर से भारतीय बाजार में एसयूवी से लेकर एमपीवी के कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से बिक्री के लिए ICE से लेकर EV सेगमेंट में कई वाहनों को उपलब्‍ध करवाया जाता है। निर्माता की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक Kia ने अपनी सभी कारों की कीमत में कमी की है।

यह भी पढ़ें-Maruti Victoris हुई पेश, धांसू SUV में मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स और इंजन

निर्माता की ओर से कीमत कम करने के बाद सबसे ज्‍यादा बचत Kia Carnival पर हो सकती है। Kia ने Sonet की कीमत में करीब 1.65 लाख रुपये कम किए हैं। Kia Syros की कीमत में 1.86 लाख रुपये तक कम किए गए हैं। वहीं Seltos की कीमत में 75 हजार रुपये कम किए गए हैं। Kia Carens की कीमत में 48 हजार रुपये और Kia Carens Clavis की कीमत में 78 हजार रुपये कम किए गए हैं। Kia Carnival की कीमत में सबसे ज्‍यादा 4.48 लाख रुपये तक कम हुए हैं।

निर्माता की ओर से जानकारी दी गई है कि जीएसटी में बदलाव के बाद घोषित की गई कीमतों को 22 सितंबर से लागू किया जाएगा। केंद्र सरकार की ओर से जीएसटी परिषद की बैठक में यह फैसला लिया गया था कि वाहनों पर लगने वाली जीएसटी की स्‍लैब को बदला जाएगा। जिसके बाद अधिकतर वाहनों की कीमत में कमी की गई है।

ऑडी के अलावा भी कई और निर्माता अपनी कारों की कीमतों में बदलाव कर चुके हैं। इनमें Mercedes Benz, Audi, Hyundai, Tata, Mahindra, Skoda, Toyota, Nissan, MG जैसे निर्माता शामिल हैं। इसके साथ ही वाहन कंपनी जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर ने भी अपने वाहनों की कीमतों में 54,000 रुपये से लेकर 3.04 लाख रुपये तक की कटौती करने की घोषणा की।

Tag: #nextindiatimes #Kia #KiaCarensClavis

RELATED ARTICLE

close button