डेस्क। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी की तरफ से यूजीसी नेट दिसंबर 2023 के लिए एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जाने की उम्मीद है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूजीसी नेट एडमिट कार्ड दिसंबर आज या कल में अपलोड कर दिए जाएंगे। हालाँकि इस परीक्षा के लिए परीक्षा शहर सूचना पर्चियां जारी कर दी गयी हैं।
यह भी पढ़ें-एनिमल ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया गदर, अब तक कर डाली इतनी कमाई
एनटीए की तरफ से परीक्षा 6 से 22 दिसंबर के बीच आयोजित की जाएगी। परीक्षा का शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट वेबसाइट पर उपलब्ध है। कैंडिडेट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं। एग्जाम सिटी स्लिप जारी होने के बाद लिंक एक्टिव हो जाएगा। लिंक पर क्लिक करना होगा। कैंडिडेट्स को एप्लिकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ जैसी अपनी डीटेल्स भरनी होगी। सभी डीटेल्स को भरने के बाद आप सब्मिट बटन पर क्लिक करें। सिटी स्लिप आपके सामने आ जाएगी।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी आधिकारिक वेबसाइट पर उन सभी लोगों के लिए यूजीसी नेट परीक्षा एडमिट कार्ड 2023 जारी करेगी, जिन्होंने यूजीसी नेट 2023 दिसंबर परीक्षा के लिए सफलता पूर्वक आवेदन किया है। उम्मीदवार अंतिम समय से पहले अपने आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके यूजीसी नेट परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। यूजीसी नेट दिसंबर परीक्षा के बारे में अधिक जानकारी के लिए NTA से 011-40759000 /011 – 69227700 पर संपर्क कर सकते हैं या ugcnet@nta.ac.in पर ई-मेल भेज कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Tag: #nextindiatimes #UGCnet #admitcard