32 C
Lucknow
Thursday, October 23, 2025

एशिया कप में इन खिलाड़ियों की रही सबसे बड़ी पार्टनरशिप, देखें लिस्ट

स्पोर्ट्स डेस्क। क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में पार्टनरशिप न केवल स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाती है बल्कि सामने वाली टीम पूरी तरह से दबाव में लाने का काम करती है। Asia Cup में भी कुछ ऐसी साझेदरी हुए हैं, जिसने पूरी तरह से मैच का पासा पलट दिया था। हम जानेंगे एशिया कप की टॉप बड़ी पार्टनरशिप के बारे में।

यह भी पढ़ें-ये हैं Asia Cup T20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी, देखें लिस्ट

Asia Cup के इतिहास में सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड विराट कोहली और केएल राहुल के नाम है। राहुल और कोहली ने साल 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे विकेट के लिए नाबाद 233 रन जोड़ दिए। लिस्ट में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के खिलाड़ियों का नाम है। साल 2012 में मीरपुर में खेले गए मैच में नासिर जमशेद और मोहम्मद हफीज के बीच पहले विकेट के लिए 224 रनों की साझेदारी हुई।

पाकिस्तान के यूनिस खान और शोएब मलिक इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। यूनिस और शोएब ने साल 2004 में हांगकांग के खिलाफ तीसरे विकेट के लिए 223 रन जोड़े थे। Asia Cup में पाकिस्तान के बल्लेबाज इफ्तिखार अहमद और बाबर आजम का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। बाबर और इफ्तिखार ने साल 2023 में नेपाल के खिलाफ 5वें विकेट के लिए 214 रन जोड़े थे।

अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली पांचवें स्थान पर हैं। रहाणे और कोहली ने साल 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे विकेट के लिए 213 रन जोड़े थे। भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन इस लिस्ट में छठे स्थान पर हैं। रोहित और धवन ने साल 2018 में पहले विकेट के लिए 210 रन जोड़े थे। पाकिस्तान के बल्लेबाज मोइन-अली-अतीक और इजाज अहमद ने बांग्लादेश के खिलाफ साल 1988 में 205 रन जोड़े थे।

Tag: #nextindiatimes #AsiaCup2025 #ViratKohli

RELATED ARTICLE

close button