32.1 C
Lucknow
Friday, August 22, 2025

कान में दर्द और खुजली है इस गंभीर बीमारी का संकेत, न करें नजरअंदाज

लाइफस्टाइल डेस्क। पिछले कुछ दिनों से हाे रही बार‍िश ने कई लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। ये हमारे सेहत के ल‍िए भी क‍िसी चुनौती से कम नहीं है। बरसात के मौसम में होने वाले कान के इंफेक्शन (Ear pain) को आमतौर पर लोग नजरअंदाज कर देते हैं। लेक‍िन ये भी एक गंभीर समस्या हो सकती है।

यह भी पढ़ें-किडनी की इस बीमारी से जूझ रहे थे सत्यपाल मलिक, जानें इसके लक्षण

फंगल ईयर इंफेक्शन ज्‍यादातर आपके बाहरी कान (Ear Canal) को प्रभावित करता है। ये तब होता है जब एस्परगिलस (Aspergillus) और कैंडिडा (Candida) जैसे फंगस कान में पनपने और फैलने लगते हैं। ये फंगस गर्म तापमान में जल्दी बढ़ते हैं, इसलिए फंगल ईयर इंफेक्शन ज्‍यादातर गर्मियों में होता है। ये इंफेक्शन बिना इलाज के आमतौर पर ठीक नहीं होता है।

कान में जमा होने वाली गंदगी के चलते भी कान में खुजली की समस्या हो सकती है। अगर आपको बार-बार ये परेशानी हो रही है तो ज्यादा दिनों तक इसे नजरअंदाज ना करें वरना सुनने की क्षमता प्रभावित हो सकती है। ऐसे में जरूरी है कि आप कान की साफ-सफाई का खास ख्याल रखें। फूड एलर्जी की वजह से भी कई बार कान में खुजली हो सकती है। कुछ लोगों को कई चीजें जैसे दूध, फिश, सोया, सेब, चेरी, कीवी आदि से एलर्जी की समस्या रहती है। ऐसे में आप डॉक्‍टर से संपर्क करें।

कान में दर्द (Ear pain), कान या ईयर कैनाल का रंग बदलना (लाल, पीला, बैंगनी या ग्रे), तेज खुजली होना, कान के आसपास की त्वचा का झड़ना, दर्द या जलन महसूस होना, सिरदर्द, कान के आसपास सूजन, कान से पीला, हरा, काला, सफेद या ग्रे रंग का ल‍िक्‍व‍िड न‍िकलना, कान में आवाज आना, चक्कर आना, बुखार होना आदि लक्षण दिखते ही आपको सावधान होने की जरूरत है।

Tag: #nextindiatimes #Ear #Lifestyle

RELATED ARTICLE

close button