एंटरटेनमेंट डेस्क। भारतीय सिनेमा ने बेहतरीन देशभक्ति वाली फिल्मों (patriotic film) के जरिए न केवल इतिहास के पन्ने में सुनहरे अक्षरों में दर्ज स्वतंत्रता सेनानियों की कहानी को पर्दे पर उतारा है, बल्कि सिनेमाघरों में दर्शकों के अंदर देशभक्ति की भावना भी जगाई। जब भी महान देशभक्ति फिल्मों की बात की जाती है तो उस लिस्ट में 60 साल पहले रिलीज हुई एक फिल्म का जिक्र जरूर होता है।
यह भी पढ़ें-ये थी बॉलीवुड की पहली देशभक्ति फिल्म, विलायती डायरेक्टर ने बनाई थी मूवी
इस फिल्म ने एक दिग्गज अभिनेता के करियर को न केवल एक नई ऊंचाई दी बल्कि देशभक्ति वाली फिल्मों के लिए सिनेमा जगत के दरवाजे हमेशा-हमेशा के लिए खोल दिए। यह फिल्म (patriotic film) थी 1965 में रिलीज हुई शहीद (Shaheed)। इस फिल्म ने भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के बलिदान को इतनी ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ दर्शाया कि दर्शक आज भी उसे देखकर भावुक हो जाते हैं।

फिल्म शहीद का निर्देशन एस राम शर्मा ने किया था और इसके निर्माता केवल कश्यप थे। म्यूजिक का जिम्मा प्रेम धवन के पास था और फिल्म के गानों को मोहम्मद रफी और लता मंगेशकर जैसे सधे हुए गायक-गायिका ने आवाज दी। मनोज कुमार ने भगत सिंह के किरदार में जान फूंक दी थी। उनकी एक्टिंग इतनी जबरदस्त थी कि हर कोई उनमें असली भगत सिंह की झलक देखता था।
जब सितारे रोमांटिक और एक्शन मूवीज कर रहे थे, उस वक्त मनोज कुमार ने देशभक्ति फिल्म (patriotic film) करके हर किसी को चौंका दिया। इस फिल्म को दर्शकों ने खूब सराहा और मेकर्स की जेब भी पैसों से भर दी। फिल्म की कहानी, किरदार और डायरेक्शन ही नहीं, बल्कि इसके गाने आज भी लोगों की जुबां पर होते हैं और हर साल स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस के मौके पर बजाए जाते हैं।
Tag: #nextindiatimes #patrioticfilm #IndependenceDay