एंटरटेनमेंट डेस्क। 15 अगस्त 1947 से हर साल भारत अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता चला आ रहा है। भारत में हर साल इस दिन देशभक्ति की भावना हर किसी में देखने को मिली है। इस दिन लोग देशभक्ति गाने सुनते हैं और फिल्में देखना पसंद करते हैं। वैसे तो हिंदी सिनेमा में अब तक ढेरों देशभक्ति फिल्में (patriotic film) बन चुकी हैं लेकिन यहां बात हिंदी सिनेमा की पहली देशभक्ति फिल्म की बात कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें-आजादी के जश्न में मिलेगा फुल एंटरटेनमेंट, रिलीज होंगी ये फिल्में-सीरीज
भारत की पहली patriotic film को आजादी से पहले रिलीज किया गया था। 1936 में जन्मभूमि (Janmabhoomi 1936) नामक एक मूवी को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया, जिसमें अशोक कुमार (Ashok Kumar), देविका रानी, सुनीता देवी और चंद्र प्रकाश जैसे कलाकारों ने अहम किरदारों को निभाया था। ये फिल्म कमर्शियल तौर पर काफी सफल रही है और बॉलीवुड की पहली देशभक्ति के तौर पर आज भी याद की जाती है।

फिल्म की कहानी की तरफ गौर किया जाए तो इसमें एक गांव के शख्स की स्टोरी मौजूद है। जो जातिगत बंधन को तोड़कर सबको एक समानता के साथ एकता से रहने का विचार रखता है। वह अपनी धारणा के जरिए लोगों की सोच को बदलने का काम करता है। मूवी की कहानी के अलावा इसमें देशभक्ति गीतों की भरमार रही, जो ऑडियंस को काफी पसंद आए।
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि हिंदी सिनेमा की पहली देशभक्ति फिल्म (patriotic film) का डायरेक्शन एक विदेशी डायरेक्टर ने किया था। दरसअल जर्मन फिल्ममेकर फ्रॉन्ज ऑस्टन (Franz Osten) ने 89 साल पहले आई जन्मभूमि को बनाया था। हिंदी सिनेमा से उन्हें काफी लगाव था और उन्होंने अशोक कुमार की जन्मभूमि के अलावा प्रेम सन्यास, ममता, और इज्जत जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों को भी बनाया था।
Tag: #nextindiatimes #patrioticfilm #IndependenceDay2025