25.2 C
Lucknow
Friday, August 8, 2025

ZELO ELECTRIC का सस्ता स्कूटर लॉन्च, परफॉर्मेंस और सेफ्टी में है दमदार

ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में सबसे तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनी में से एक ZELO ELECTRIC ने अपना सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर Knight+ को लॉन्च किया है। भारत में इसे 59,990 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लेकर आया गया है। इसे बेहतर परफॉर्मेंस, सेफ्टी और शानदार डिजाइन के साथ लेकर आया गया है।

यह भी पढ़ें-खरीदें प्रदूषण न करने वाली ये Electric Cars, रेंज सस्ती और फीचर्स हैं दमदार

ZELO Knight+ इलेक्ट्रिक स्कूटर को शहर के ट्रैफिक से लेकर छोटे कस्बों में या लंबी ग्रामीण सड़कों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें 1.8kWh की पोर्टेबल LFP बैटरी दी गई है; जो फुल चार्ज होने पर 100 किमी तक की ड्राइविंग रेंज देती है। इसकी बैटरी को आप कहीं पर भी आसानी से चार्ज कर सकते हैं। इसमें 1.5kW मोटर दिया गया है, जिसकी मदद से इलेक्ट्रिक स्कूटर को 55 किमी/घंटा की टॉप स्पीड तक ले जाया जा सकता है।

इसमें कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं, कुछ तो सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स है, जिसकी वजह से यह बाकियों से काफी अलग हो जाती है। इसमें हिल होल्ड कंट्रोल, आरामदायक और स्थिर राइडिंग के लिए क्रूज कंट्रोल, फॉलो-मी-होम हेडलाइट्स, फोन या गैजेट्स को चार्ज करने के लिए USB चार्जिंग पोर्ट और पोर्टेबल बैटरी दी गई है।

ZELO Knight+ को 6 शानदार कलर ऑप्शन में लेकर आया गया है। इसे दो सिंगल टोन ग्लॉसी व्हाइटस और ग्लॉसी ब्लैक दिया गया है। इसके साथ ही चार डुअल टोन मैट ब्लू और व्हाइट, मैट रेड और व्हाइट, मैट येलो और व्हाइट और मैट ग्रे और व्हाइट भी मिलता है।  हाल के समय में ZELO के बाजार में 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर को ऑफर किया जाता है, जिसमें से कम स्पीड वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर Zoop, Knight और Zaeden है और एक RTO सेगमेंट में Zaeden+ को ऑफर किया जाता है।

Tag: #nextindiatimes #Automobile #ZELOKnight+

RELATED ARTICLE

close button