एटा। एटा जनपद के थाना अलीगंज के ग्राम सरौतिया के प्रवेश दीक्षित नाम के व्यक्ति के घर में 15 दिन पूर्व घर में नाग (snake) दिखा था। तभी घर वालों ने उस नाग को मार दिया था। जिसके बाद 15 दिन बाद नाग पंचमी के दिन एक घर में नागिन की दस्तक से घर में अचानक पूरे गांव और परिवार में दहशत फैल गई है।
यह भी पढ़ें-एटा में पत्नी ने पति के ऊपर फेंका खौलता पानी, बुरी तरह झुलसा शख्स
आपको बता दे कि ये एटा जनपद के थाना अलीगंज क्षेत्र के ग्राम सरौतिया में 15 दिन पूर्व ग्रामीणों ने एक नाग को मार दिया था उसके बाद से ही एक नागिन नाग का बदला लेने के लिए फन उठाकर फुसकारती हुई देखी गयी। ग्रामीणों नें बताया कि 15 दिन पूर्व प्रवेश दीक्षित के घर वालों से एक नाग मर गया था जिस कारण नागिन अपने नाग (snake) का बदला लेने के लिए उनके घर आई थी। पूरी रात नागिन ने उत्पात मचाया और ग्रामीणों और परिवार को दहशत में डाले रखा।
भय से ग्रस्त ग्रामीण और पीड़ित परिवार पूरी रात सो नहीं सके। सुबह होते ही तत्काल ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को फोन कॉल से सूचना दी। घर में नागिन की सूचना मिलने पर तत्काल वन विभाग की टीम गांव सरौतियां पहुंची और नागिन पकड़ने के लिए घर में घुसकर रेस्क्यू अभियान चालू कर दिया। वन विभाग की टीम ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद नागिन को आखिर पकड़ लिया।

वन विभाग के अधिकारी ने बताया कि बरसात के मौसम के कारण घरों में चूहों के शिकार करने की वजह से सांपों (snake) के निकलने की संभावना बढ़ जाती है, नागिन ने जल्द ही में कोई शिकार नहीं किया है जिसकी वजह से एक ही स्थान पर घूमती व फुसकारती रही।
बता दें ये नागिन के बदले का कोई पहला मामला नहीं है। जनपद में इससे पहले भी फिल्मी अंदाज में कई मामले सामने आ चुके है। भले ही वन विभाग की टीम नागिन को रेस्क्यू कर पकड़ ले गए है लेकिन अभी भी पूरा गांव और पीड़ित परिवार दहशत में हैं कि वन विभाग द्वारा जंगलों में छोड़ने के बाद फिर कहीं ये नागिन बदला लेने इस घर और गांव में दुबारा न आ जाए।
(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)
Tag: #nextindiatimes #Etah #snake