26.2 C
Lucknow
Tuesday, July 29, 2025

20 की उम्र में ये 5 लक्षण हैं अल्जाइमर की शुरुआत के संकेत, जानें क्या हैं ये?

हेल्थ डेस्क। इन दिनों डायरेक्टर मोहित सूरी की फिल्म ‘Saiyara’ के खूब चर्चे हो रहे हैं। फिल्म ने एक हफ्ते में लगभग 170 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म में लीड किरदार वाणी को बहुत कम उम्र में अल्जाइमर (Alzheimer’s) की शुरुआत हो चुकी है। वाणी की उम्र फिल्म में सिर्फ 22 साल है।

यह भी पढ़ें-हार्ट अटैक से 48 घंटे पहले दिखने लगते है ये लक्षण, न करें नजरअंदाज

फिल्म ने लोगों में अल्जाइमर (Alzheimer’s) बीमारी को लेकर जागरूकता तो बढ़ाई है। आमतौर पर इसकी पहचान 65 साल की उम्र के बाद होती है। लेकिन अब एक नई रिसर्च कहती है कि इस बीमारी के शुरुआती संकेत 20 साल की उम्र में भी देखे जा सकते हैं। कुछ बहुत दुर्लभ मामलों में यह बीमारी 30 या 20 की उम्र में भी शुरू हो सकती है। इसकी पहचान के लिए जेनेटिक टेस्ट करना पड़ता है।

अगर आपको युवावस्था में याददाश्त से जुड़ी समस्याएं जैसे बार-बार चीजें भूलना, ध्यान केंद्रित करने में परेशानी जैसे किसी बात पर फोकस बनाए रखना मुश्किल या बातचीत समझने में कठिनाई, भाषा से जुड़ी दिक्कतें जैसे सही शब्द खोजने में मुश्किल या बात करते समय रुक जाना, फैसले लेने में कठिनाई, ज्यादा चिंता या चिड़चिड़ापन, जाने-पहचाने स्थानों में रास्ता भूल जाना आदि लक्षण महसूस होते हैं, तो आपको तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए।

इस स्टडी से पता चलता है कि अल्जाइमर (Alzheimer’s) की रोकथाम के बारे में युवावस्था से ही सोचना शुरू करना चाहिए। रिसर्च से यह भी पता चला है कि ज्यादा पढ़ाई करने वाले लोग, या जो जीवन भर नई चीजें सीखते रहते हैं, उनमें अल्जाइमर (Alzheimer’s) का खतरा कम होता है। रिसर्च में यह भी बताया गया है कि अल्जाइमर रोग बिना लक्षणों के भी हो सकता है।

Tag: #nextindiatimes #Alzheimer’s #Saiyara

RELATED ARTICLE

close button