33.5 C
Lucknow
Sunday, July 27, 2025

बढ़ रहा है नकली दवाओं का बाजार, इन तरीकों से करें असली-नकली की पहचान

लाइफस्टाइल डेस्क। बीमार होने पर डॉक्टर सबसे पहले दवाओं से ही मरीज को ठीक करता है। दवा (medicines) लेने के लिए आप भी कभी ना कभी मेडिकल स्टोर पर जरूर गए होंगे लेकिन क्या आपने कभी ये सोचा है कि आप जो दवाएं खरीद रहे हैं, वो असली हैं या नकली। मेडिकल स्टोर से हम हमेशा आंख मूंदकर दवा खरीदते हैं क्योंकि हमे लगता है कि वहां तो सब सही ही मिलता है लेकिन ऐसा नहीं है।

यह भी पढ़ें-इस पौधे से मच्छर रहते हैं कोसों दूर, गमले में लगाना है आसान

असली और नकली दवाएं (medicines) बहुत हद तक एक जैसी ही दिखती हैं। इनमें फर्क कर पाना बहुत ही मुश्किल होता है। लेबलिंग और कुछ अन्य खामियों के जरिए आप असली और नकली दवा में फर्क पता कर सकते हैं। कोई भी दवा खरीदने से पहले उसके यूनिक कोड की जांच करें। हर दवाई के पैकेट पर एक यूनिक कोड प्रिंट होता है। इस पर दवा के मैन्युफैक्चरिंग डेट, लोकेशन और सप्लाई चैन से जुड़ी सारी जानकारी मौजूद होती है।

क्यू आर कोड से दवाओं का फर्क किया जा सकता है। दरअसल नकली दवा बनाने वाले असली पैकेट के डिजाइन को कॉपी कर लेते हैं लेकिन वो उसके क्यू आर कोड को कॉपी नहीं कर सकते हैं। हर दवा (medicines) के लिए एक अलग क्यू आर कोड होता है। हर ₹100 से ऊपर की दवाई पर क्यू आर कोड लगाना जरूरी है। इससे असली दवा की पहचान की जा सकती है।

असली दवाओं (medicines) पर क्यूआर कोड होता है। उसे स्कैन करते हुए उसकी सारी जानकारी आपको मिल सकती है। वहीं, नकली दवा पर अगर क्यूआर कोड है, तो उसे स्कैन करने पर कोई रिस्पॉन्स नहीं आता। दवा खरीदते हुए आपको उसकी सीलिंग और पैकेजिंग की भी अच्छे से जांच करनी चाहिए।

Tag: #nextindiatimes #medicines #Lifestyle

RELATED ARTICLE

close button