33.5 C
Lucknow
Sunday, July 27, 2025

तनुश्री दत्ता से मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में हार गई थीं ये फेमस हॉलीवुड स्टार

एंटरटेनमेंट डेस्क। अभिनेत्री तनुश्री दत्ता एक बार फिर चर्चा में हैं। उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक बेहद भावुक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो रोती-बिलखती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में Tanushree Dutta ने बताया है कि उन्हें पिछले कई सालों से उनके ही घर में शोषण और उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं तनुश्री ने एक समय में हॉलीवुड अभिनेत्री गैल गैडोट को भी मात दी थी।

यह भी पढ़ें-मोटी कहकर निकाली गईं थी सोनाक्षी सिन्हा, फिल्मों से ज्यादा इसलिए चर्चा में रहीं एक्ट्रेस

हॉलीवुड फिल्म वंडर वूमन की जबरदस्त कामयाबी के बाद गैल गैडोट शिखर पर हैं। आज उनकी बराबरी करना शायद किसी के बस में न हो लेकिन एक समय ऐसा था जब गैल को एक सीधी-साधी भारतीय लड़की से हार का सामना करना पड़ा था। बता दें गेल ने 2004 में मिस यूनिवर्स कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया था लेकिन वह भारतीय अभिनेत्री Tanushree Dutta से पिछड़ गई थीं।

हालांकि Tanushree Dutta भी बाद में इस प्रतियोगिता से बाहर हो गई थी लेकिन तनुश्री की वजह से ही गैल गैडोट का इलीमिनेशन हुआ था। तनुश्री दत्ता को इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का फायदा भी हुआ और 2005 में उन्हें ‘आशिक बनाया आपने’ मिली। जो उस वक्त जबरदस्त हिट साबित हुई थी। इस फिल्म में वह बॉलीवुड कि किसिंग मशीन कहे जाने वाले एक्टर इमरान हाशमी के साथ हॉट सीन देकर चर्चा में आई थीं। फिल्म के टाइटल सॉन्ग में उन्होंने टॉप उतारकर सनसनी मचा दी थी।

2003 में उन्होंने मुंबई में आयोजित फेमिना मिस इंडिया का खिताब भी अपने नाम किया था। बाद में उन्होंने मिस यूनिवर्स 2004 में भारत का प्रतिनिधित्व किया। उसके बाद Tanushree Dutta ने ढोल, रिस्क, गुड बॉय-बैड बॉय, स्पीड, सास बहू और सेंसेक्स , रॉक और अपार्टमेंट जैसी फिल्में की लेकिन करियर कुछ खास नहीं चला।

Tag: #nextindiatimes #TanushreeDutta #Entertainment

RELATED ARTICLE

close button