सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर (Siddharthanagar) से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसने योगी सरकार (Yogi government) की जीरो टॉलरेंस की हकीकत को कटघरे में खड़ा कर दिया है। सरकार भले ही शिक्षा व्यवस्था सुधारने के दावे करे लेकिन जमीनी हकीकत इससे बिलकुल उलट है। ताजा मामला डुमरियागंज (Dumariyaganj) विकासखंड के पीएम श्री कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय देईपार का है, जहां न तो बच्चों को सही से पढ़ाया जा रहा है और न ही स्कूल का निर्माण ही मानक के मुताबिक हो रहा है।
यह भी पढ़ें-वित्तीय और औद्योगिक प्रगति के दो महत्वपूर्ण मानकों में एटा जिले ने बनाई जगह
सिद्धार्थनगर (Siddharthanagar) के डुमरियागंज विकासखंड के देईपार गांव में पीएम श्री योजना के तहत बनाए जा रहे कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय में अतिरिक्त कंप्यूटर कक्ष के निर्माण में भारी गड़बड़ी सामने आई है। विद्यालय भवन के बीम में गिट्टी और मोरंग के बजाय ईंट डाल दी गई। यानी निर्माण की गुणवत्ता से खुला खिलवाड़। लेकिन सवाल सिर्फ इमारत तक सीमित नहीं हैं। जब कक्षा 8 के छात्र-छात्राओं से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का नाम पूछा गया तो बच्चे जवाब तक नहीं दे पाए। प्रधानाध्यापक भी मौके से गायब मिले।
उधर विद्यार्थी कहते हैं कि उन्हें प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का नाम नहीं पता। गांव वालों का आरोप है कि बच्चों को मिड डे मील भी मेन्यू के हिसाब से नहीं मिलता।ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल की हालत खराब है। बच्चों को सही खाना नहीं मिलता और निर्माण भी घटिया हो रहा है। वहीं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि वीनीत श्रीवास्तव ने भी निर्माण में धांधली की पुष्टि की है और इसकी शिकायत डीएम तक पहुंचाई है।

ग्राम प्रधान का कहना है कि घटिया निर्माण पर आपत्ति जताई और कार्रवाई की मांग की है। पूरा मामला जब जिला अधिकारी डॉ. राजा गणपति आर के सामने पहुंचा तो उन्होंने जांच कराई। डीसी निर्माण के निरीक्षण में अनियमितता सही पाई गई। डीएम ने प्रधानाध्यापक पर अनुशासनात्मक कार्रवाई और घटिया निर्माण को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी शिक्षकों को समय से स्कूल आने का सख्त आदेश भी दिया गया है। Siddharthanagar डीएम ने कहा कि कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)
Tag: #nextindiatimes #Siddharthanagar #School