33 C
Lucknow
Thursday, July 3, 2025

लॉन्च हुआ Nothing Headphone 1, Sony और JBL से होगी टक्कर

टेक्नोलॉजी डेस्क। Nothing Headphone 1 को भारत में Nothing Phone 3 के साथ लॉन्च किया गया। ये डिवाइस चुनिंदा ग्लोबल मार्केट्स में भी अनवील हुए हैं। ओवर-द-ईयर हेडफोन्स में एक्टिव नॉयस कैंसिलेशन (ANC) और 40mm डायनेमिक ड्राइवर्स हैं, जिन्हें ब्रिटिश ऑडियो कंपनी KEF ने ट्यून किया है।

यह भी पढ़ें-खरीदें प्रदूषण न करने वाली ये Electric Cars, रेंज सस्ती और फीचर्स हैं दमदार

कंपनी के मुताबिक ये सिंगल चार्ज पर AAC कोडेक के साथ 80 घंटे और LDAC ऑडियो पर 54 घंटे की बैटरी लाइफ देते हैं। Headphone 1, Android और iOS डिवाइसेज के साथ कंपैटिबल हैं। Nothing Headphone 1 कंपनी के प्रीमियम हेडफोन्स हैं। इन्हें कंपनी के सिग्नेचर ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इनके ईयरकप्स पर ट्रांसपेरेंट एलिमेंट्स का इस्तेमाल किया गया है। इनकी बिल्ड में एल्यूमिनियम और PU मेमोरी फोम का इस्तेमाल हुआ है, जो इन्हें मजबूत और आरामदायक बनाता है।

Nothing Headphone 1 में एक कस्टम 40mm डाइनामिक ड्राइवर मिलेगा, जो 8.9mm PU सराउंड से घिरा हुआ है। इससे बाहर की अनचाही आवाजें काफी हद तक ब्लॉक हो जाती हैं। यह हेडफोन एडवांस्ड हाइब्रिड एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) और ट्रांसपेरेंसी मोड के साथ आते हैं, जिससे यूजर अपने आसपास की आवाजों को कंट्रोल कर सकते हैं कि उन्हें कैसी आवाजें कितनी सुनाई दें।

साउंड एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए इसमें कई स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं जैसे एडैप्टिव बास एनहांसमेंट, थ्री-डायमेंशनल इफेक्ट के लिए स्पैशियल ऑडियो और डायनामिक हेड ट्रैकिंग। इसके अलावा, इसमें चार इनबिल्ट माइक्रोफोन दिए गए हैं जो AI-पावर्ड Clear Voice टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं, जिससे कॉल के दौरान आवाज क्लियर और बिना शोर के सुनाई देती है।

हाई-रेंज ऑडियो के लिए यह LDAC, USB-C ऑडियो और 3.5mm जैक को सपोर्ट भी दिया गया है। साथ ही इसे Hi-Res Wireless और 24-bit/96kHz प्रिसिशन का सर्टिफिकेशन भी मिला है। बैटरी की बात करें तो कंपनी का दावा है कि Nothing Headphone 1 ANC ऑन होने पर 35 घंटे तक और ANC ऑफ होने पर 80 घंटे तक का प्लेबैक टाइम दे सकता है।

Tag: #nextindiatimes #Technology #NothingHeadphone1

RELATED ARTICLE

close button