हेल्थ डेस्क। क्या आप खाना खाने के तुरंत बाद पानी पीते हैं (Meals After Water)? अगर हां, तो आपको अपने दादा-दादी की बात याद करनी चाहिए कि खाना खाने के बाद पानी नहीं पीना चाहिए। चलिये आपको बताते हैं अगर आप खाना खाने के तुरंत बाद पानी पीते हैं, तो इससे क्या हो सकता है (Side Effects of Drinking Water after Meal) और पानी पीने का सही समय क्या है?
यह भी पढ़ें-जानें क्या है एसी का सही तापमान; जिससे सेहत को न हो नुकसान
दरअसल जब हम खाना खाते हैं तो हमारे पेट में कुछ डाइजेस्टिव एंजाइम्स (digestive enzymes) सीक्रिट होते हैं, जो खाने को ब्रेक डाउन करके पाचन आसान बनाते हैं। ये एंजाइम्स खाने से पोषक तत्वों के अब्जॉर्प्शन के लिए भी जरूरी हैं। लेकिन जब हम खाने के तुरंत बाद पानी (water) पीते हैं, तो ये एंजाइम्स डायल्यूट यानी पतले हो जाते हैं। इसके कारण ये उतनी बेहतर तरीके से काम नहीं कर पाते और खाना पचाने में ज्यादा समय लगता है।

डाइजेस्टिव एंजाइम्स डायल्यूट होने की वजह से खाने से पोषक तत्वों का अब्जॉर्प्शन भी कम हो जाता है। इस वजह से शरीर को ठीक से पोषण (nutrition) नहीं मिल पाता है। इसलिए खाना खाने के तुरंत बाद पानी पीने से शरीर को पूरा पोषण मिलने में रुकावट हो सकती है। डाइजेस्टिव एंजाइम्स डायल्यूट होने के कारण खाना सही तरीके से पच नहीं पाता है और पेट में एसिडिटी बढ़ती है। इससे एसिड रिफ्लक्स, सीने में जलन और खट्टी डकारें जैसी परेशानियां हो सकती हैं।
खाना खाने से 30 मिनट पहले या खाने के कम से कम 45 मिनट बाद पानी (water) पीना चाहिए। ऐसा करने से खाना आसानी से पचता है और पेट से जुड़ी समस्याएं भी कम होती हैं। हालांकि अगर खाना खाते वक्त गले में निवाला अटक जाए, तो आप थोड़ा पानी (water) पी सकते हैं।
Tag: #nextindiatimes #water #health