28 C
Lucknow
Saturday, May 24, 2025

एटा: उधार के पैसे मांगना पड़ा भारी, युवक पर कर दी ताबड़तोड़ फायरिंग

एटा। एटा (Etah) में एक युवक को अपने उधार के पैसे मांगना भारी पड़ गया। युवक को नामजद लोगों ने गोली मार दी, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों (family) ने घायल को एटा मेडिकल कॉलेज (Etah Medical College) में एडमिट कराया; जहां से उसे आगरा हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। आरोपियों ने घायल युवक के पिता और भाई को भी पीट-पीट कर अधमरा कर दिया।

यह भी पढ़ें-एटा में बुलडोजर से ढोई जा रही सवारी, वीडियो हुआ वायरल

यह पूरा मामला एटा (Etah) जिले के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के पवास गांव का है। यहां पैसों के लेनदेन को लेकर खूनी विवाद हो गया। युवक सौरव ने जब आरोपी अंकित और नन्हे से अपनी उधार दी रकम मांगी तो पहले तो खेत में उसकी पिटाई की गई, फिर कुछ देर बाद आरोपी अपने चार साथियों के साथ सौरव के घर पहुंचे और ताबड़तोड़ तीन राउंड फायरिंग कर दी।

फायरिंग के दौरान एक गोली सौरव के बड़े भाई गौरव को लग गई। इसके बाद पिता रामकिशन को भी आरोपियों ने पीटा। घायल गौरव को तत्काल एटा मेडिकल कॉलेज (Etah Medical College) ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। उधर फायरिंग की आवाज सुनकर गांव में अफरातफरी मच गई।

सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और पूरे इलाके की घेराबंदी की, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया है और साक्ष्य जुटाने में जुटी है। मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह ने पीड़ितों से जानकारी ली। उन्होंने बताया कि वादी की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।

(रिपोर्ट- हर्ष द्विवेदी, एटा)

Tag: #nextindiatimes #Etah #crime

RELATED ARTICLE

close button