टेक्नोलॉजी डेस्क। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML) उभरती फील्ड है। लोगों का इंटरेस्ट इनमें काफी ज्यादा बढ़ चुका है। अगर आप भी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग (Machine Learning) में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए एक सुनहरा मौका है। जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) का कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग एक खास ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू करने जा रहा है।
यह भी पढ़ें-कितने दिन में बदलना चाहिए इन्वर्टर की बैटरी में पानी ?
यह शॉर्ट-टर्म ट्रेनिंग प्रोग्राम (STTP) अपने तीसरे संस्करण पर शुरू होगा। यह 1 जुलाई से 19 जुलाई 2025 तक चलेगा। इस प्रोग्राम के तहत स्टूडेंट्स को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों तरीकों से AI और ML के बारे में बताया जाएगा। यह स्पेशल ट्रेनिंग प्रोग्राम हाइब्रिड मोड में आयोजित किया जाएगा। स्टूडेंट इसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन किसी भी माध्यम से शामिल हो सकते हैं।
यह AI कोर्स कुल 50 घंटे का है। इसमें 20 घंटे थ्योरी होगी और 30 घंटे प्रैक्टिकल ट्रेनिंग चलेगी। साथ ही इसे पांच मॉड्यूल्स में बांटा जाएगा। इसमें बेसिक से लेकर एडवांस लेवल तक की जानकारी दी जाएगी। जामिया का यह स्पेशल कोर्स कोई भी कर सकता है। अगर आप डिप्लोमा कर रहे हैं, तो भी आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। आप ग्रेजुएट हैं, पोस्ट ग्रेजुएट या पीएचडी भी हैं तो भी अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको गणित की बेसिक समझ होने जरूरी है।

इस स्पेशल प्रोग्राम में जामिया मिल्लिया के एक्सपर्ट्स के अलावा, IIT, IIIT और अंतरराष्ट्रीय यूनिवर्सिटी के एक्सपर्ट्स भी छात्रों को लेक्चर देंगे और खास सेशन लिए जाएंगे। इसके अलावा, इस इंडस्ट्री से संबंधित अनुभवी लोग अपना एक्सपीरियंस भी शेयर करेंगे। इससे छात्रों को असली दुनिया की जरूरतों की समझ का भी अंदाजा लग सकेगा। बता दें कि इस कोर्स में 160 सीटें हैं, जिसमें 100 सीटें ऑनलाइन और 60 सीटें ऑफलाइन कैंडिडेट्स के लिए हैं।
Tag: #nextindiatimes #AI #Technology #MachineLearning