30 C
Lucknow
Wednesday, May 21, 2025

वट सावित्री के दिन पहने ये स्पेशल चूड़ा, टिक जाएगी लोगों की नजर

लाइफस्टाइल डेस्क। वट सावित्री (Vat Savitri) का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए एक अहम व्रत है। ये व्रत पति की लंबी उम्र, सेहत और सुखद वैवाहिक जीवन के लिए रखा जाता है। वट सावित्री का व्रत ज्येष्ठ मास (Jyeshtha month) की अमावस्या को मनाया जाता है। इस दिन महिलाएं सोलह शृंगार कर के वट पेड़ यानी बरगद के पेड़ की पूजा करने का नियम है। अगर आप भी वट सावित्री की पूजा के दौरान खूबसूरत दिखना चाहती हैं और अपने लुक को गॉर्जियस (gorgeous look) बनाना चाहती हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।

यह भी पढ़ें-बालों में क्लेचर नहीं; लगाएं ये हेयर एक्सेसरीज, बदल जाएगा स्टाइल

वट सावित्री व्रत में, विशेष रूप से चूड़ा पहनने का चलन है। चूड़ा सुहाग की निशानी है और यह महिलाओं के श्रृंगार को और भी खूबसूरत बनाता है। वट सावित्री (Vat Savitri) व्रत के दिन अगर आप लाल या पीले रंग की साड़ी पहनने वाली है, तो अपने साड़ी लुक को गॉर्जियस बनाने के लिए आप इस खूबसूरत लाल कलर के चूड़े को ट्राई कर सकती हैं। यह चूड़ा डिजाइन (bangle design) आपके लुक में चार चांद लगा देगा। इस तरह के चूड़े को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं।

अपनी खूबसूरती में चार चांद लगाने के लिए और वट सावित्री व्रत (Vat Savitri) को यादगार बनाने के लिए आप अपने खूबसूरत आउटफिट के साथ में लेटेस्ट डिजाइन वाले पीले चूड़े को ट्राई कर सकती हैं। यह चूड़ा न सिर्फ आपको स्टाइलिश लुक देगा, बल्कि आपके आउटफिट को भी एलिगेंट टच देने में बेहद मदद करेगा। इस तरह के चूड़े को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं।

अगर आप भीड़ से हटकर दिखाना चाहती हैं और इस साल वट सावित्री (Vat Savitri) पर अपने लुक से अपने ससुराल वालों को खुश करना चाहती हैं, तो अब आप अपने आउटफिट के साथ इस खूबसूरत लाल रंग के पीकॉक डिजाइन चूड़ा को शामिल कर सकती हैं। यह चूड़ा आपके आउटफिट को स्टाइलिश और क्लासी लुक देने में मदद करेगा। इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं।

वट सावित्री (Vat Savitri) के खास मौके पर अगर आप भी सोलह श्रृंगार कर अपनी खूबसूरती को निखारना चाहती हैं, तो अब आप इस खूबसूरत पिले रंग के चूड़े को अपने किसी भी आउटफिट के साथ शामिल कर वट सावित्री व्रत के दिन पहन सकती हैं। इस चूड़े की खूबसूरती देख आपके घर में मौजूद हर शख्स तारीफ करने पर मजबूर हो जाएगा।

Tag: #nextindiatimes #VatSavitri #lifestyle

RELATED ARTICLE

close button