एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉक्स ऑफिस (box office) पर इन दिनों टॉम क्रूज (Tom Cruise) का जलवा देखने को मिल रहा है। मिशन इम्पॉसिबल सीरीज की आठवीं फिल्म ‘मिशन इंपॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग’ (Mission Impossible) सिनेमाघरों में दर्शकों द्वारा पसंद की जा रही है। कमाई के मामले में ये फिल्म नए-नए कीर्तिमान बना रही है। अब ‘मिशन इंपॉसिबल – द फाइनल रेकनिंग’ ने संडे को छुट्टी के दिन शानदार कमाई करते हुए 17.69 करोड़ का कारोबार किया।
यह भी पढ़ें-टॉम क्रूज का असली नाम जानते हैं आप? ये हैं अब तक के उनके खतरनाक स्टंट्स
भले ही इन दिनों दर्शकों के बीच टॉम क्रूज (Tom Cruise) का जलवा दिख रहा हो लेकिन कभी उनकी पर्सनल लाइफ में सब कुछ ठीक नहीं था। दरअसल यह मेगास्टार अपनी बेटी की जिंदगी का हिस्सा नहीं हैं। आपको बता दें टॉम क्रूज के तीन बच्चे हैं। उनका इकलौता बेटा कॉनर क्रूज और सबसे बड़ी बेटी इसाबेला ‘बेला’ क्रूज उनकी पूर्व पत्नी निकोल किडमैन के साथ हैं।

टॉम क्रूज (Tom Cruise) और केटी होम्स (Katie Holmes) की बेटी सूरी क्रूज का 2006 में जन्म हुआ। साल 2011 में टॉम और केटी ने अलग होने का फैसला किया और यहीं से बेटी की जिम्मेदारी मां ने ले ली। विवाह समाप्त हो जाने और सूरी के धर्म के बारे में निर्णय लेने में असमर्थ क्रूज़ के लिए यह माना जाता है कि उन्होंने अपनी बेटी से संबंध तोड़ने का निर्णय ले लिया, क्योंकि उनके धर्म के अनुसार उन प्रियजनों से संपर्क नहीं रखना चाहिए जो उनकी मान्यताओं से सहमत नहीं हैं।

टॉम क्रूज (Tom Cruise) दुनिया के सबसे हाई-प्रोफाइल साइंटोलॉजिस्टों में से एक हैं। इस कारण उनकी पर्सनल लाइफ बड़ी विवादित भी रही है। रिपोर्ट में कहा गया है कि टॉम क्रूज को 2013 से सूरी से अलग कर दिया गया है लेकिन उन्हें बेटी की उच्च शिक्षा के भुगतान करने हैं। तलाक की शर्तों के मुताबिक सूरी के 18 की उम्र तक टॉम क्रूज को हर साल 4 लाख डॉलर यानी करीब 3.30 करोड़ रुपये का भुगतान करना है।
Tag: #nextindiatimes #TomCruise #Hollywood