लाइफस्टाइल डेस्क। रात की थकान मिटाकर हम सुबह एकदम फ्रेश मूड के साथ सो कर उठते हैं, लेकिन जब शीशे में अपना चेहरा देखते हैं तो सारा मूड खराब हो जाता है। हर लड़की चाहती कि है सुबह उसकी स्किन (skin) एकदम फिल्मों की हीरोइन की तरह सुंदर और ग्लोइंग हो, पर दिखता है तो बस चेहरे पर दाग-धब्बे, काले घेरे (dark circles) और पिम्पल्स और इन सबसे निजात दिलाती है तुलसी (Tulsi)।
यह भी पढ़ें-लीची से सेहत को मिलते हैं कमाल के फायदे, शरीर का ये अंग होता है मजबूत
तुलसी (Tulsi) के औषधीय गुणों से तो हम सभी वाकिफ है। सर्दी-खांसी से लेकर बुखार होने पर अक्सर तुलसी का सेवन किया जाता है। पुराने समय से दादी-नानी तुलसी की मदद से काढ़ा बनाती आई हैं। लेकिन क्या आपको इस बात की जानकारी है कि तुलसी सिर्फ आपकी सेहत (health) का ही ख्याल नहीं रखती है बल्कि यह आपकी स्किन के लिए भी उतनी ही फायदेमंद है। यह आपकी स्किन (skin) की कई छोटी-बड़ी समस्याओं जैसे दाग-धब्बे या डार्क स्पॉट्स आदि को कम करने में सहायक साबित हो सकती है।

अगर आपकी स्किन (skin) ऑयली है और आप नेचुरल तरीके से दाग-धब्बों को दूर करना चाहती हैं तो तुलसी (Tulsi) और नीम का इस्तेमाल करना अच्छा रहेगा। अगर आप बिना किसी मेहनत के तुलसी को चेहरे पर लगाने के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं तो सबसे आसान तरीका है पत्तों को पीसकर इसके रस को डायरेक्ट अपने मुंह पर लगाएं। ये तरीका बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है और आपका समय भी बचाएगा।
तुलसी अपने आप में भी बहुत सही गुणकारी पत्ती है ऐसे में अगर आप 1 चम्मच एलोवेरा जेल में 2 चम्मच 3 चम्मच मिलाकर जेल बना लेते हैं और इसका इस्तेमाल करते हैं तो ये आपकी एक्ने प्रोन स्किन को साफ करने में मदद कर सकता है और चेहरे पर बेदाग निखार दे सकता है। आप चाहें तो तुलसी (Tulsi) की कुछ पत्तियों का पेस्ट बनाकर, उसमें 2 चम्मच चावल का आटा और 1 चम्मच शहद डालकर पेस्ट तैयार कर सकते हैं और अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। ये नुस्खा बड़ा ही असरदार है।
Tag: #nextindiatimes #Tulsi #skincare #Lifestyle