37.5 C
Lucknow
Wednesday, May 14, 2025

हार्ट अटैक से 48 घंटे पहले दिखने लगते है ये लक्षण, न करें नजरअंदाज

हेल्थ डेस्क। हार्ट अटैक (Heart attack) अचानक नहीं आता; आने से पहले शरीर (body) कुछ चेतावनी संकेत जरूर देता है लेकिन हम उन्हें या तो नजरअंदाज कर देते हैं या थकावट समझकर टाल देते हैं। अगर आप या आपके किसी अपने को ये लक्षण (symptoms) दिखें, तो समय रहते सतर्क हो जाना जिंदगी बचा सकता है।

यह भी पढ़ें-पूरी रात AC में सोते हैं तो जान लीजिए ये 5 नुकसान

भारत में 10 से 15 साल पहले तक दिल की बीमारी (disease) को बुजुर्गों से जोड़ कर देखा जाता था। मगर पिछले एक दशक में दिल से जुड़ी बीमारी के आंकड़ों ने सबकी सोच को पलटकर रख दिया। जब भी सीने में दर्द उठे, घबराहट हो, पसीना आए और उल्टियां हो, उसे गैस का दर्द न समझें। तुरंत डॉक्टर को दिखाना चाहिए। हार्ट अटैक (Heart attack) से 1–2 दिन पहले कई लोगों को सीने में भारीपन, जलन या दबाव महसूस होता है। ये दर्द कभी सीने के बीच में, कभी बाएं हाथ या पीठ में फैल सकता है।

अक्सर माना जाता है कि हार्ट अटैक (Heart attack) में सीने में तेज दर्द होता है। मगर हमेशा ऐसा नहीं होता। जब हृदय में खून की आपूर्ति नहीं होती तो दिल का दौरा पड़ता है। आमतौर पर हमारी धमनियों के रास्ते में किसी तरह की रुकावट आने की वजह से खून दिल तक नहीं पहुंच पाता, इसीलिए सीने में तेज दर्द होता है लेकिन कभी-कभी दिल के दौरे में दर्द नहीं होता। इसे साइलेंट हार्ट अटैक (Heart attack) कहा जाता है।

अगर बिना मेहनत के भी आपको सांस चढ़ने लगे या सीढ़ियां चढ़ना मुश्किल लगे तो ये दिल की गड़बड़ी का इशारा हो सकता है। ऐसी थकान जो आराम के बाद भी दूर न हो या अचानक शरीर एकदम सुस्त लगने लगे, ये हार्ट की गड़बड़ (Heart attack) का बड़ा संकेत हो सकता है। अचानक ठंडा पसीना आना, बिना किसी कारण के शरीर का भीग जाना, ये बहुत गंभीर संकेत हो सकते हैं।

Tag: #nextindiatimes #Heartattack #health

RELATED ARTICLE

close button