37.5 C
Lucknow
Wednesday, May 14, 2025

कौन हैं सुप्रीम कोर्ट के 52वें चीफ जस्टिस बीआर गवई, जानें सैलरी और सुविधाएं

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के 52वें चीफ जस्टिस के रूप में जस्टिस बीआर गवई (BR Gavai) ने शपथ ले ली है और राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति ने उन्हें शपथ दिलाई है। जस्टिस गवई (BR Gavai) भारत के पहले बौद्ध CJI हैं और आजादी के बाद देश में दलित समुदाय से वे दूसरे सीजीआई हैं। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के चीफ जस्टिस के रूप में उनका कार्यकाल छह महीने का होगा।

यह भी पढ़ें-मोबाइल में नहीं आ रहा नेटवर्क, आजमाएं ये 5 स्मार्ट टिप्स

आपको बताते हैं भारत के CJI को सैलरी के साथ क्या सुविधाएं मिलती हैं? जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई (BR Gavai) का जन्म 24 नवंबर 1960 को महाराष्ट्र के अमरावती में हुआ था। उनको 14 नवंबर 2003 को बॉम्बे हाईकोर्ट के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया था। 12 नवंबर 2005 को वह हाईकोर्ट के स्थायी न्यायाधीश नियुक्त किए गए थे।

भारत के मुख्य न्यायाधीश को हर महीने 2.80 लाख रुपए वेतन मिलता है। इनकी पेंशन 16.80 लाख रुपये प्रति वर्ष और साथ में महंगाई राहत और 20 लाख रुपए ग्रेच्युटी मिलती है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के मुख्य न्यायाधीश को वेतन के अलावा हर महीने 45000 रुपए सत्कार भत्ता दिया जाता है। एक साथ 10 लाख रुपये फर्निशिंग अलाउंस के तौर पर भुगतान किया जाता है।

वहीं सुविधाओं की बात करें तो भारत के CJI को दिल्ली में सबसे उच्च श्रेणी यानी टाइप VIII का बंगला, सरकारी गाड़ी और ड्राइवर की सुविधा, बंगले पर 24 घंटे सुरक्षा, नौकर-चाकर और क्लर्क आदि रहते हैं। इसके अलावा गाड़ी के लिए हर महीने 200 लीटर तक ईंधन, पीसीओ, यात्रा भत्ता जैसी सुविधाएं मिलती हैं। सेवानिवृत्ति के बाद मुख्य न्यायाधीश को छह महीने तक बिना किराए का टाइप VII आवास दिया जाता है। ऐसा आवास उन सांसदों को मिलता है जो पहले केंद्र में मंत्री रह चुके हैं।

Tag: #nextindiatimes #SupremeCourt #BRGavai #CJI

RELATED ARTICLE

close button