33.8 C
Lucknow
Tuesday, May 13, 2025

सिद्धार्थनगर में अवैध मिट्टी खनन माफिया सक्रिय, प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई

सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) के डुमरियागंज तहसील में अवैध मिट्टी (soil) खनन माफिया काफी सक्रिय हैं। इन माफियाओं पर कल पुलिस ने कार्रवाई की और मिट्टी से लदे दो ट्रैक्टर (tractor) ट्राली को जब्त कर लिया। सिपाही मिट्टी लड़े ट्रेक्टर ट्रालियों को डुमरियागंज (Dumariyaganj) थाने पर लेकर पहुंचे।

यह भी पढ़ें-सिद्धार्थनगर: भ्रष्टाचार मामले की जांच में बीडीओ पर लगा लीपापोती का आरोप

सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज तहसील क्षेत्र में अवैध मिट्टी (soil) खनन का काम कई दिनों से धड़ल्ले से चल रहा था। इसी बीच ग्राम धनोहरा के निकट नौखान में अवैध खनन की सूचना मिली। जिस पर उपजिलाधिकारी संजीव दीक्षित ने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए।

आदेश मिलते ही नायब तहसीलदार बिंद्रेश गुप्ता ने अपनी टीम के साथ मौके पर छापेमारी की। टीम ने मिट्टी (soil) से भरी दो ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया। जब्त वाहनों को डुमरियागंज थाने में सौंप दिया गया है। नायब तहसीलदार गुप्ता ने कहा कि अवैध खनन बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस कानून के मुताबिक आगे की कार्रवाई कर रही है। प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्र के अवैध खनन करने वालों में हड़कंप मच गया है।

अधिकारियों ने कहा कि ऐसी गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जाएगी। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि अवैध (soil) खनन के खिलाफ पुलिस और तहसील प्रशासन सक्रिय रहता है। इसके बावजूद डुमरियागंज तहसील में अवैध मिट्टी खनन हो रहा था। ऐसे में कयास ये लगाये जा रहे हैं कि कहीं कोई मिलीभगत होने का मामला तो नहीं है? फिलहाल अब देखने वाली बात ये होगी कि अवैध खनन करने वाले लोगों के खिलाफ डुमरियागंज थाना प्रभारी प्रकाश यादव क्या कार्रवाई करते हैं ?

(रिपोर्ट- दीप यादव, सिद्धार्थनगर)

Tag: #nextindiatimes #soil #Siddharthnagar

RELATED ARTICLE

close button