32 C
Lucknow
Saturday, May 10, 2025

मस्कारा खरीदते समय इन 6 बातों का रखें खास ध्यान

लाइफस्टाइल डेस्क। खूबसूरत द‍िखने की चाहत भला क‍िसे नहीं होती है। मेकअप (Makeup) लड़कियाें के ल‍िए उनकी ज‍िंदगी का अहम ह‍िस्‍सा बन गया है। वे ऐसे कई प्रोडक्‍ट्स (products) का इस्‍तेमाल करती हैं जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं। कहते हैं आंखें अगर खूबसूरत हों तो बाकी कुछ करने की जरूरत ही नहीं पड़ती है। पहले लोग काजल लगाते थे लेक‍िन Eyeliner और Mascara का इस्‍तेमाल बहुत आम हो गया है।

यह भी पढ़ें-रंग छोड़ता है कपड़ा तो आजमाएं ये आसान सा नुस्खा

मस्कारा पलकों को शेप देने के साथ-साथ उन्हें खूबसूरत भी बनाता है लेकिन क्या आप जानती हैं कि मस्कारा (Mascara) खरीदते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

-सबसे पहले तो आपको यह जानने की जरूरत है कि मस्कारा (Mascara) में दो तरह के ब्रश आते हैं। एक ब्रश तो वह होता है जो पलकों को घना लुक देता है, तो वहीं दूसरा ब्रश एचडी लैशेज वाला होता है।

-कहीं मेकअप फैल न जाए या काजल खराब न हो जाए इसलिए लड़कियां वॉटरप्रूफ मस्कारा (waterproof Mascara) खरीदती हैं, लेकिन यह ध्यान रखने की जरूरत है कि अगर आप रोजाना मस्कारा इस्तेमाल करती हैं तो फिर वह वॉटरप्रूफ नहीं होना चाहिए।

-मस्कारा ब्रश ज्यादा चौड़ा न हो और यह पतला हो ताकि उसको रोल करने में आसानी हो।

-स्किन की रंगत के हिसाब से मस्कारा खरीदें। अगर स्किन टोन डार्क है ब्लैक मस्कारा लें और अगर स्किन गोरी है तो फिर ब्लैक के बजाय डार्क ब्राउन कलर का मस्कारा अच्छा लगेगा।

-मस्कारा खरीदते वक्त अच्छी तरह से देख लें उसकी शेप पर्फेक्ट हो और वह सूखा हुआ न हो।

-अगर आपकी आंखें छोटी हैं तो ब्लैक कलर का मस्कारा न खरीदें। उन पर ब्लू शेड का मस्कारा ज्यादा अच्छा लगेगा और आंखें भी बड़ी लगेंगी।

Tag: #nextindiatimes #Lifestyle #Mascara

RELATED ARTICLE

close button