नई दिल्ली। डंके की चोट पर पाकिस्तान के खिलाफ लिए गए एक्शन ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) की पूरी जानकारी दुनिया को देने वाली भारतीय सेना (Indian Army) की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी (Colonel Sophia Qureshi) कोई आम योद्धा नहीं हैं। कर्नल सोफिया के परिवार का नाता देश की महान क्रांतिकारी रानी लक्ष्मी बाई से रह चुका है।
यह भी पढ़ें-कौन हैं और पहली बार कब चर्चा में आईं थीं कर्नल सोफिया कुरैशी?
ऑपरेशन सिंदूर से चर्चा में आईं कर्नल सोफिया कुरैशी (Colonel Sophia Qureshi) का यूपी के झांसी से गहरा नाता है। यहां अपने ताऊ के घर पर रहकर उन्होंने 5वीं तक की पढ़ाई की। उनका जन्म बुंदेलखंड के नौगांव में और दुश्मनों को मात देने का हुनर उन्होंने झांसी में ही सीखा। सोफिया की शुरुआती पढ़ाई झांसी (Jhansi) कैंट एरिया के भट्टा गांव स्थित प्राथमिक स्कूल से हुई। सोफिया (Colonel Sophia Qureshi) का चयन शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) के जरिए भारतीय सेना में हुआ। उससे पहले पीएचडी करने के साथ टीचिंग भी कर रही थीं।

झांसी में तैनाती के दौरान उनका मेजर पद पर प्रमोशन हुआ। यहां से उन्हें गांधीनगर, गुजरात में लेफ्टिनेंट कर्नल के तौर पर तैनाती मिली। गुजरात में तैनाती के दौरान ही उन्हें कर्नल रैंक पर प्रमोशन मिला। इसके अलावा कर्नल सोफिया (Colonel Sophia Qureshi) की परदादी रानी लक्ष्मीबाई के साथ रहती थीं। वही रानी लक्ष्मीबाई, जिन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान, अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए थे।
थलसेना के सिग्नल कोर से ताल्लुक रखने वाली कर्नल सोफिया का आर्मी (Indian Army) से पुराना नाता रहा है। कर्नल सोफिया के पति ताजुद्दीन कुरैशी तो सेना के अधिकारी हैं ही, उनके दादा भी सेना में रह चुके हैं। कर्नल सोफिया के पति, सेना की मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री से ताल्लुक रखते हैं और इन दिनों फ्रंटलाइन पर एक यूनिट को कमांड कर रहे हैं।
Tag: #nextindiatimes #ColonelSophiaQureshi #IndianArmy