डेस्क। जब भी हम बाजार (market) से कपड़े (clothes) खरीदते हैं तो मन में ख्याल आता है कि कहीं इसका रंग तो नहीं निकलेगा। खासतौर से कॉटन के नीले, लाल, गुलाबी रंग के कपड़े (cotton clothes) तो हमेशा रंग छोड़ते हैं। पहली बार धुलने पर इन कपड़ों से ज्यादा रंग निकलता है, वहीं दूसरी या तीसरी बार धोने पर भी ये रंग छोड़ना नहीं छोड़ते। नतीजा कपड़े फेड हो जाते हैं और पहनने लायक नहीं रहते। इस समस्या से महिलाओं (Women) को कई बार दो चार होना पड़ता है।
यह भी पढ़ें-फ्लाईओवर और ओवरब्रिज में क्या होता है अंतर, जानें जवाब
यहां हम आपको एक ऐसा तरीका बता रहे हैं, जिससे कपड़ों (clothes) का रंग वहीं का वहीं फिक्स हो जाएगा। तो आइए जानते हैं एक शानदार ट्रिक। अगर आपको अपने फेवरेट कपड़े को धोने से पहले डर लग रहा है तो सबसे पहले बाजार से फिटकरी, रीठा, नींबू, नमक और सिरका ले आएं। अब फिटकरी को ओखली में डालकर पीसकर पाउडर बना लें। इसके बाद एक कांच की कटोरी लें और उसमें फिटकरी का पाउडर, 2 से 3 रीठा के फल, एक चम्मच नमक, एक नींबू का रस और एक चम्मच विनेगर (vinegar) डालकर मिक्स कर लें। तैयार मिक्सचर को कपड़े धोने वाले पानी में डाल लें और हाथ से अच्छी तरह मिला दें।

पानी में मिक्सचर घोलने के बाद इसमें कपड़े (clothes) भिगो दें। 15 से 20 मिनट बाद कपड़ों को पानी से निकाल लें और नॉर्मल धुलाई कर लें। इसके बाद कपड़ों को डायरेक्ट सूरज की रोशनी (sunlight) में न डालें। छांव में ही कपड़ों को सूखाएं। यह नुस्खा आपके फेवरेट कपड़ों का रंग उतरने या फीका पड़ने से रोकने में मदद कर सकता है।
नमक और कॉफी (salt and coffee) का मिक्सचर भी कपड़ों का रंग फीका पड़ने से रोक सकता है। जहां एक तरफ नमक कपड़ों (clothes) का रंग उतरने से रोकने में मदद कर सकती है, वहीं दूसरी तरफ कॉफी (coffee) से कपड़ों का रंग डार्क होता है। इसके लिए धोने से पहले एक बाल्टी में पानी भर लें और उसमें एक चम्मच नमक और एक चम्मच कॉफी डालकर मिक्स कर लें। इसके बाद ही पानी में कपड़ों को भिगोएं। अगर आप चाहती हैं कि कपड़ों का कलर फिर से न निकले, तो इन्हें विनेगर के पानी में डाल दें। कम से कम आधा घंटा कपड़ों को भिगोकर रखें और कपड़ों को फटकार कर सूखने के लिए डाल दें।
Tag: #nextindiatimes #clothes #Lifestyle