32 C
Lucknow
Monday, April 28, 2025

जानें किन लोगों को नहीं मिलता आयुष्मान योजना का लाभ?

डेस्क। देश भर में लाखों लोग भारत सरकार की आयुष्मान योजना (Ayushman Yojana) का लाभ ले रहे हैं। इस स्कीम को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के नाम से भी जाना जाता है। इस योजना के तहत सरकार की ओर से 5 लाख रुपये का फ्री इलाज (free treatment) दिया जाता है। देश के करोड़ों लोगों को सरकार की इस योजना का लाभ मिलता है लेकिन आपको बता दें सभी लोगों को सरकार (government) की इस योजना का लाभ नहीं मिलता है।

यह भी पढ़ें-वजन घटाने के लिए शुरू कर दें मखाना खाना, जल्द ही दिखने लगेगा असर

सरकार (government) ने इसके लिए कुछ पात्रताएं तय की हैं। उसके ही आधार पर लोगों को लाभ मिलता है। योजना (Ayushman Yojana) में तय किए गए नियमों के मुताबिक जिन लोगों के पास दो, तीन या चार पहिया वाहन या मोटर या फिर मछली पकड़ने वाली नाव है और जिनके पास खेती के लिए मशीनी उपकरण मौजूद है। उन लोगों को लाभ नहीं मिलता है।

इसके अलावा जिन लोगों के 50,000 या उससे ज्यादा की लिमिट वाला किसान क्रेडिट कार्ड है। उन्हें भी लाभ (Ayushman Yojana) नहीं मिलता है। जो लोग सरकारी कर्मचारी है या जो लोग सरकार की ओर से संचालित गैर-कृषि बिजनेसों में काम कर रहे हैं। उन्हें भी लाभ नहीं मिलता है। जिनके पास 5 एकड़ या उससे ज्यादा खेती के लिए जमीन है। जिनके पास लैंडलाइन टेलीफोन है। जिनके पास पक्के मकान हैं और जिनकी मंथली सैलरी 10,000 रुपये से ज्यादा है। वह लोग इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं।

वे लोग जो संगठित क्षेत्र में काम करते हैं या ईएसआईसी का लाभ ले रहे हैं उन्हें भी आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Yojana) का लाभ नहीं दिया जाता है। अगर आप आयुष्मान भारत योजना में आवेदन करने जा रहे हैं, तो आपको इस बारे में जरूर जान लेना चाहिए। अगर आप भी इन लोगों में आते हैं तो आपको भी लाभ नहीं मिलेगा।

Tag: #nextindiatimes #AyushmanYojana #government

RELATED ARTICLE

close button