33 C
Lucknow
Saturday, April 26, 2025

धूप और छांव में अलग-अलग रंग में दिखेगी इस बार की यूपी बोर्ड की मार्कशीट

एजुकेशन डेस्क। UPMSP की ओर से यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट (UP Board 10th 12th result) घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक अब एक्टिव हो गया है। इंटर में महक जायसवाल और हाई स्कूल में यश प्रताप (Yash Pratap) ने टॉप किया है। राज्य में टॉप करने वाले स्टूडेंट्स को 1 लाख रुपये नकद, प्रशस्ति पत्र एवं लैपटॉप/ टेबलेट प्रदान किया जायेगा। इस बार छात्रों को अपनी मार्कशीट (UP Board marksheet) में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे।

यह भी पढ़ें-UP Board की 10वीं-12वीं का रिजल्ट घोषित, देखिए किसने किया टॉप

इस बार करीब 51 लाख छात्र-छात्राओं को ऐसा अंकपत्र (UP Board marksheet) मिलेगा, जो न सिर्फ अत्याधुनिक तकनीक से लैस होगा, बल्कि पूरी तरह सुरक्षित भी रहेगा। यह पहली बार है जब बोर्ड की ओर से नॉन-टेरेबल (न फटने वाला) और वाटरप्रूफ पेपर पर अंकपत्र (UP Board marksheet) तैयार किया गया है। इसे न तो फाड़ा जा सकता है, न ही पानी में गलाया जा सकता है। इतना ही नहीं, दीमक भी इसे नुकसान नहीं पहुंचा सकेंगे।

सेफ्टी के नजरिए से भी इसमें कई तरह के फीचर जोड़े गए हैं। मार्कशीट के बैकग्राउंड में माइक्रो लेटर बने होंगे। जो केवल पराबैंगनी किरणों में ही नजर आएंगे। यहां तक की कलर फोटोकॉपी कराने पर भी उसमें मार्कशीट (UP Board marksheet) की डिजाइन की कॉपी नहीं आएगा। नई मार्कशीट को आकर्षक बनाने के लिए इसे रेनबो कलर (इंद्रधनुषी रंग) में छापा गया है। इसका आकार अब थोड़ा बड़ा कर A4 साइज में किया गया है, जो पहले की तुलना में और भी बेहतर और व्यावहारिक होगा।

यूपी बोर्ड (UP Board) ने वर्ष 2025 की परीक्षा के सफल छात्रों के लिए मार्कशीट को पहले से कहीं ज्यादा सुरक्षित और टिकाऊ बना दिया है। अब मिलने वाली नई मार्कशीट न केवल फाड़ने या खराब होने से बचेगी, बल्कि उसमें ऐसी खासियत भी होगी जो अब तक की किसी मार्कशीट में नहीं देखी गई। इस बार दी जा रही मार्कशीट धूप और छांव में अलग-अलग रंग में दिखाई देगी, जो इसकी विशिष्ट पहचान का हिस्सा होगी। इसके अलावा, यह पूरी तरह से वाटरप्रूफ और नॉन-टेरेबल (न फटने वाली) होगी यानी इसे पानी या फाड़ने से कोई नुकसान नहीं होगा।

Tag: #nextindiatimes #UPBoardmarksheet #UPBoardResult

RELATED ARTICLE

close button