लखनऊ। उत्तर प्रदेश बोर्ड से हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड (UP Board) परीक्षाओं में भाग लेने वाले करीब 55 लाख स्टूडेंट्स के लिए आज निर्याणक दिन है। माध्यमिक शिक्षा परिषद् उत्तर प्रदेश (UPMSP) की ओर से UP Board 10th-12th Result 2025 आज यानी कि दोपहर 12:30 पर घोषित कर दिया जायेगा।
यह भी पढ़ें-GATE क्वालीफाई करने के बाद ये हैं बेहतरीन करियर ऑप्शंस
जारी होने के बाद छात्र अपने मोबाइल/लैपटॉप या किसी अन्य डिवाइस पर ही बिना किसी असुविधा के सबसे तेज रिजल्ट (Result) चेक कर पाएंगे। अगर आप चाहते हैं कि बिना किसी समस्या के अपना रिजल्ट देख पाएं, तो इसके लिए आपको नीचे बताई प्रक्रिया का पालन करना चाहिए।
बोर्ड (UP Board) की ओर से रिजल्ट (Result) प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये घोषित किया जायेगा जिसके बाद डायरेक्ट लिंक www.upmsp.edu.in एवं डिजिलॉकर (Digilocker) की वेबसाइट result.digilocker.gov.in पर देखा जा सकेगा। परिणामों का इंतजार करीब 54 लाख से अधिक छात्र कर रहे हैं। बता दें यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटर में पास होने के लिए छात्रों को सभी विषयों में न्यूनतम 33 फीसदी अंक प्राप्त करना आवश्यक है।

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 (Result) जारी होने के साथ ही हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की जाएगी। टॉपर्स के नाम सामने आते ही इस पेज पर अपडेट कर दिए जाएंगे। यूपी बोर्ड रिजल्ट 2025 चेक करने के लिए केवल रोल नंबर की आवश्यकता होगी। अगर आप अपना रोल नंबर भूल गए हैं तो अभी से अपना प्रवेश पत्र ढूंढ़कर अपने पास रख लें।
Tag: #nextindiatimes #Result #UPBoard